UP Nikay Chunav Results: सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में नगर पालिका सीट कैसे हारी बीजेपी? मंत्री दिनेश सिंह ने दिया जवाब
UP Nikay Chunav Results 2023: लोकसभा चुनाव के लिहाज से रायबरेली बीजेपी के लिए बेहद अहम है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रायबरेली में कमल खिलाने का दावा किया है.
UP Nikay Chunav Results 2023 Raebareli: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में बीजेपी का डंका बज गया है. बीजेपी ने नगर निगम की सभी सीटों पर विरोधी दलों की सूपड़ा साफ कर दिया है और सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के हौसले बढ़े हुए हैं. योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने निकाय चुनाव के नतीजों पर खुशी जताई और कहा कि हमारी पार्टी ने एक बार फिर से 'सबका साथ, सबका विकास' नीति को दोहराया है.
मंत्री दिनेश सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में निकाय चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहे हैं. उन्होंने प्रदेश में बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाने पर जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि जीते हुए सभी गैर भाजपाई निकाय अध्यक्षों को भी सरकार और मेरा पूरा सहयोग मिलेगा.
रायबरेली नगर पालिका में हारी बीजेपी
यूपी में बीजेपी की शानदार जीत के बावजूद मंत्री दिनेश सिंह के गृह नजपद रायबरेली में नगर पालिका सीट बीजेपी के हाथ से फिसल गई और कांग्रेस के खाते में चली गई. इस बारे में जब मंत्री जी से सवाल किया गया कि क्या बीजेपी रायबरेली में कांग्रेस का किला नहीं तोड़ पाई तो इस पर उन्होंने कहा कि रायबरेली में पहली बात तो कोई कांग्रेस का किला नहीं है. लिखा पढ़ी में संवैधानिक रूप से भले ही सोनिया गांधी यहां की सांसद हों, लेकिन न तो उनके अलावा कोई अन्य कांग्रेस का चुनाव हुआ जन प्रतिनिधि यहां पर है और न ही सोनिया गांधी का कोई जनाधार है.
दिनेश सिंह ने कहा कि नगर पालिका की सीट भले कांग्रेस के प्रत्याशी ने जीती हो, लेकिन वह जीत व्यक्ति विशेष की है. कांग्रेस की जीत नही हैं. दरअसल लोकसभा चुनाव के लिहाज से रायबरेली बीजेपी के लिए बेहद अहम है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने रायबरेली में कमल खिलाने का दावा किया है, लेकिन उससे पहले नगर पालिका सीट पर कांग्रेस की जीत से बीजेपी को झटका जरूर लगता नजर आ रहा है. वहीं मंत्री दिनेश सिंह पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: यूपी आने से डर रहा है मुख्तार का करीबी जुगनू वालिया, पंजाब से बैरंग लौटी पुलिस, जानें- वजह?