Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी (Loni) में नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर कराए गए चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं. शनिवार को यहां मतगणना कराई गई जिसमें बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर (Nand Kishor Gurjar) को झटका लगा है. लोनी नंद किशोर गुर्जर का इलाका है और बीजेपी को यहां रालोद के हाथों हार झेलनी पड़ी है. जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की प्रत्याशी रंजीता धामा ने बीजेपी की उम्मीदवार पुष्पा को हराया है. रंजीता धामा को 18109 वोटों से जीत हासिल हुई है और यह रंजीता की दूसरी जीत है. 2017 के चुनाव में भी रंजीता यहां से प्रतिनिधि चुनी गई थीं.
बीजेपी और रालोद के अलावा यहां बसपा और कांग्रेस भी मुकाबले में थी. बसपा ने अपने नेता असल अली मुखिया की पत्नी महरीन को टिकट दिया था जबकि कांग्रेस ने शकील अहमद पर भरोसा जताया था. वहीं, सपा ने भी हसीना इरदीसी को टिकट देकर मैदान में उतारा था लेकिन ऐसा करने पर सपा और रालोद के गठबंधन में दरार की अटकलें लगने लगीं इसलिए सपा ने अपना प्रत्याशी चुनाव से हटा लिया और हसीना ने पर्चा वापस ले लिया.
नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों के लिए भी चुनाव
यूपी नगर निकाय चुनाव में 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिए चार और 11 मई को दो चरणों में मतदान कराए गए. चुनाव में 17 महापौर और 1,401 पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान हुआ, जबकि 19 पार्षद निर्विरोध ही चुन लिए गए. यूपी में नगर पालिका परिषदों के 198 अध्यक्षों और 5,260 सदस्यों के चुनाव के लिए भी मतदान कराया गया.
इन जिलों में महापौर के लिए कराया गया चुनाव
मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे. वहीं, जिलेवार स्थिति की बात करें तो महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में कराया गया है.
ये भी पढ़ें-