UP Nikay Chunav Results: प्रयागराज में हार के बाद सपा प्रत्याशी बोले- 'अतीक अहमद से जुड़ी खबरों की वजह से...'
UP Nikay Chunav Results Live: निकाय चुनाव में हार के बाद कोई मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है तो हार मानने को तैयार नहीं, वहीं एक नेता ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि अतीक अहमद केस से उन्हें हार मिली.
UP Nikay Chunav 2023: प्रयागराज (Prayagraj) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मेयर पद के उम्मीदवार ने पूर्व माफिया अतीक अहमद (Atiaq Ahmed) और उसके भाई अशरफ के सिर हार का ठीकरा फोड़ा है. सपा उम्मीदवार अजय श्रीवास्तव (Ajay Shrivastva) ने कहा कि मीडिया में अतीक अहमद से जुड़ी खबरें लगातार दिखाए जाने की वजह से करारी हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद का मुद्दा इस चुनाव में बड़ा फैक्टर बना है.
अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अतीक अहमद फैक्टर की वजह से मुस्लिम समाज में नाराजगी देखने को मिली. मुस्लिम समुदाय के लोग वोट डालने ही नहीं निकले. मुस्लिम वोटों का जमकर ध्रुवीकरण भी हुआ. आम आदमी पार्टी और एमआईएम ने भी मुस्लिमों के वोट काटे. दूसरी पार्टियों को भी मुसलमानों के वोट गए. अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अगर इस हालात में अखिलेश यादव भी यहां प्रचार करने के लिए आते तब भी पार्टी नहीं जीत पाती.
पार्टी कार्यकर्ताओं पर है पूरा भरोसा- अजय श्रीवास्तव
हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बचाव करते हुए अजय श्रीवास्तव ने कहा, 'मुझे प्रयागराज के कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा था. विपरीत हालात के बावजूद जिन एक लाख से ज्यादा लोगों ने वोट दिया उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं.' अजय श्रीवास्तव ने चुनाव के लिए समय कम मिलने को भी हार की बड़ी वजह बताया.
प्रयागराज समेत इन जिलों में भी हुआ चुनाव
यूपी के मतदाताओं ने नगर पंचायतों के 542 अध्यक्षों और नगर पंचायतों के 7,104 सदस्यों के भाग्य का फैसला करने के लिए भी मतदान किया. कुल मिलाकर, 162 जनप्रतिनिधि निर्विरोध चुने गए, जबकि 14,522 पदों के लिए 83,378 उम्मीदवार मैदान में थे. उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.
ये भी पढ़ें-