Agra Employment Fair: देशभर में युवाओं को सरकारी नौकरी देने के अभियान के तहत आज 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इनसे जुड़े और 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटे. केंद्र सरकार ने दिसंबर महीने तक 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, जिसके तहत आज ये मेले आयोजित किए गए थे. इसी कड़ी में एक रोजगार मेला यूपी के आगरा जनपद में भी आयोजित किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने हिस्सा लिया.


आगरा में आयोजित रोजगार मेले में संजीव बालियान के साथ जनपद के कई दूसरे जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए हैं. इस दौरान बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर तक 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के टारगेट रखा गया है. इसी कड़ी में आज 71 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी वाले युवाओं की बहुत पूछ होती है, उसमें भी अगर केंद्र सरकार की सरकारी नौकरी है तो बात ही अलग है. केंद्र सरकार की नौकरी वाले युवा की शादी की तलाश शुरू हो जाती है, सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी करने के लिए लोग उसे तलाशने शुरू कर देते हैं.


निकाय चुनाव पर क्या बोले बालियान


इस दौरान संजीव बालियान ने यूपी निकाय चुनाव को लेकर भी बात की और कहा, निकाय चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है. इसके बाद हम 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग गए हैं क्योंकि हमारी पार्टी संगठन की पार्टी है, किसी परिवार की पार्टी नहीं है. वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष को अब आरोप नहीं लगाने चाहिए क्योंकि उनकी बहुत बुरी हार हुई है, अगर वह चुनाव में आसपास भी होते तो कुछ कह सकते थे. सपा-बसपा, मुस्लिम समाज को भाजपा का डर दिखाकर केवल वोट की राजनीति कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: निकाय चुनाव के नतीजों में शिवपाल यादव के बेटे का जलवा, सपा के दिग्गज हुए फेल, अखिलेश के लिए बड़ी खुशखबरी