Kanpur News: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) कानपुर (Kanpur) पहुंची, जहां उन्होंने बीजेपी (BJP) के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई पहल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों के अधिकारों की सुरक्षा बीजेपी ही कर सकती है.
इसी के साथ साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि सपा-बसपा वोट लेने तक सीमित है. सपा सैफई तक और बसपा अपने तक ही सीमित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी पर दलित और मुस्लिम विरोधी का आरोप लगता है पर बीजेपी ने अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाया है और सर्वसमाज को आगे बढ़ाया है.
विपक्ष पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त ओबीसी आयोग का गठन नहीं हुआ था. बीजेपी ने ओबीसी आयोग बनाया. वहीं उन्होंने खुद पर बोलते हुए कहा कि खेत में फड़वा चलने वाले गरीब बाप की बेटी आज बोलने का साहस दिखा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान साध्वी निरंजन ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा की गई पहल की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि दलितों, पिछड़ों के अधिकारों की सुरक्षा बीजेपी ही कर सकती है.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर बोलते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि ये यात्रा कांग्रेस जोड़ो यात्रा है. कांग्रेस ने सरकार रहते गरीब को मकान नहीं दिया, उस वक्त जोड़ने का काम करना चाहिए था. उन्होंने कहा भारत को कैसे जोड़ा जाता है, कैसे गांव गरीब तक राशन पहुंचाया जाता है ये पीएम मोदी कांग्रेस सीखे.
यह भी पढ़ें:-
Ayodhya News: चंपत राय का बड़ा दावा- 'अमित शाह की कृपा से सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर पर हुई सुनवाई'