UP Nagar Nikay Chunav: निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को लेकर हो रही सियासत के बीच यूपी के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी की सहयोगी दल निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने सपा पर हमला किया है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) द्वारा बीजेपी (BJP) को पिछड़ा विरोधी बताने पर संजय निषाद ने सवाल किया कि सपा से पिछड़े और दलित क्यों बिछड़ गए. उन्होंने कहा कि जब पिछड़ों के हक पर डकैती पड़ती है तो वो वहां से भागता है.


निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 27 फीसदी पिछड़ों के नाम के आरक्षण पर किन लोगों ने, किन के परिवारों ने कब्जा किया? उन्होंने कहा कि अब पिछड़े हमारे साथ हैं, हमारी सरकार पिछड़ों के साथ है. भाजपा में पिछड़े विधायक और सपा में पिछड़े विधायकों की संख्या की तुलना कर लीजिए कि किसमें कितनी भागीदारी है. मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि बिना पिछड़ों के आरक्षण के कोई चुनाव नहीं होगा. इसके लिए उन्होंने आयोग का गठन भी कर दिया है और हम सुप्रीम कोर्ट भी गए हैं. 


वहीं जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही को लेकर अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश पर संजय निषाद ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि अधिकारियों की गलती की सजा सरकार को भुगतनी पड़ती है. सरकार पर आरोप लगते हैं. अधिकारी काम नहीं करते हैं और लोग कहते हैं कि सरकार काम नहीं कर रही है. 


बीजेपी पर पिछड़ा विरोधी होने का लगाया था आरोप


दरअसल अखिलेश यादव निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले का विरोध जताते हुए बीजेपी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था की बीजेपी ओबीसी आरक्षण पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है।. आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक़ छीना है,कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर आरक्षण क्रांति छेड़ने के लिए कहा है. 


ये भी पढ़ें- Rishabh Pant Accident: रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें, ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट, माथे, पीठ और पैर पर में आई गंभीर चोट