UP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: यूपी नगर निकाय चुनाव में विधानसभा स्पीकर सतीश महाना (Satish Mahana) ने भी अपने क्षेत्र कानपुर (Kanpur) में जमकर प्रचार किया था, जिसे लेकर समाजवादी पार्टी ने सवाल उठाए हैं. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई (Amitabh Bajpayee) चुनाव आयोग से शिकायत की है और सवाल किया है कि क्या किसी संवैधानिक पद पर बैठा शख्स किसी राजनीतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकता है या नहीं. सपा के तमाम सवालों का सतीश महाना ने खुद जवाब दिया है और बताया कि आखिर क्यों उन्होंने निकाय चुनाव में प्रचार किया? 


सपा के आरोपों पर जवाब देते हुए सतीश महाना ने कहा कि "कोई भी व्यक्ति जो जनता के द्वारा चुना गया है, जिसे जनता ने जिताया है वो चाहे कितने भी बड़े पद पर क्यों न पहुंच जाए लेकिन अपने शहर के मतदाताओं और जनता की छोटी-छोटी समस्याओं और उसकी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकता है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे पास मेरे क्षेत्र का कोई शख्स आएगा और वो कहेगा कि उसे सड़क-पानी की समस्या है तो मैं ये कहकर उसे मना नहीं कर सकता हूं कि मैं एक संवैधानिक पद पर बैठा हूं." 


सतीश महाना ने दिया सपा को जवाब


विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने कहा कि "मैं जनता की समस्याओं के प्रति जवाबदेह हूं. उनकी परेशानियों को समाधान करना मेरा दायित्व है और जिम्मेदारी भी है कि मैं उसे पूरा करूं. महाना ने कहा कि मैंने उस पद पर बैठकर न तो किसी राजनीति दल का नाम लिया और न ही किसी प्रत्याशी का नाम लिया है. सपा विधायक ने चुनाव आयोग को जो शिकायती पत्र लिखा है, तो वो संवैधानिक संस्था है वो उसका संज्ञान लेगी, अगर मुझसे इस बारे में कोई सवाल पूछा जाएगा तो मैं उसका उत्तर दूंगा."


हालांकि इस दौरान उन्होंने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की भाषा पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह की असंसदीय, अभद्र और अशोभनीय भाषा का उन्होंने इस्तेमाल किया है, इस पर उन्हें खुद ही सोचना चाहिए. ये उनके व्यक्तित्व को दिखाता है. अगर कुछ लोग उन्हें गाली देते हैं या अभद्र भाषा बोलते हैं उससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.


जब आमने-सामने आए अखिलेश यादव और सतीश महाना


दरअसल, दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के रोड शो के सामने सतीश महाना का रोड शो आ गया था, जिसके बाद बीजेपी समर्थकों ने जोर-जोर से मोदी योगी के नारे लगाने शुरू कर दिए थे. जिसके बाद सपा विधायक ने इस पर सवाल उठाए थे. अखिलेश यादव यहां से सपा प्रत्याशी और अमिताभ बाजपेई की पत्नी वदंना बाजपेई के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे. 


ये भी पढे़ं- UP Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव में कौन बनेगा सरताज? जानें- चुनाव के नतीजे कैसे और कहां देखें