UP News: बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया (Ram Shankar Katheria) ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कठेरिया ने कहा कि सीएम और सरकार बिना आरक्षण चुनाव नहीं कराएगी. सांसद कठेरिया ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) अब दो महीने बाद ही हो पाएंगे. 


इटावा लोकसभा सांसद रामशंकर कठेरिया ने लखनऊ उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर कहा, 'हाईकोर्ट का निर्णय आया है. उसको समझने की जरूरत है. हाईकोर्ट ने सरकार से कहा अगर बिना रिजर्वेशन के चाहे तो 31 जनवरी तक चुनाव करा सकते हैं या जो नियम हैं, उसके आधार पर रिजर्वेशन दे कर चुनाव कराए. और सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जो पिछड़ों का रिजर्वेशन है उसके आधार पर ही चुनाव कराएंगे.' वहीं शिवपाल यादव के कोर्ट के फैसले के बाद किए गए ट्वीट पर कहा, 'शिवपाल यादव ने जो सीएम को लेकर बयान दिया है उसको पढ़ लेना चाहिए. सीएम और सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकार रिजर्वेशन देगी तब चुनाव कराएगी.' रामशंकर कठेरिया ने नगर निकाय चुनाव दो महीने बाद होने की बात कही है.


औरैया में पंचायत कर रामशंकर कठेरिया ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


रामशंकर कठेरिया ने ये बातें औरैया जिले के दौरे पर कहीं. उन्होंने बुधवार को औरैया के भैसोल गांव में ग्रामीणों के साथ पंचायत की. इस दौरान अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का जल्द से जल्द निपटारा करने के निर्देश दिए. इस पंचायत में अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे. पंचायत में पहुंची महिलाओं को कंबल भी बांटे गए. कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख भी मौके पर मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें -


Bharat Jodo Yatra: यूपी में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को मिलेगा सपा का साथ, ये बड़े नेता होंगे शामिल