UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने अपना फैसला  सुनाया था जिसमें ओबीसी आरक्षण ( OBC Reservation) को रद्द कर दिया गया था और बिना ओबीसी आरक्षण के ही चुनाव कराने को कहा गया था. अब इस फैसले के खिलाफ  यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाने का फैसला किया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Keshav Prasad Maurya) ने इसको लेकर जानकारी दी है और साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान को लेकर उन्हें जवाब दिया है.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 'सपा के कई विधायक हमारे संपर्क में हैं. लंबी लिस्ट है. अभी हमलोग ले नहीं रहे हैं. सत्ता से अखिलेश यादव चले गए हैं. वह बेचैन हैं इसलिए तिलमिलाए हुए हैं. हमलोग हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. अखिलेश को अब कभी सीएम की कुर्सी नहीं मिली है. कल से वाराणसी में तीन गांव में चौपाल लगाया जाएगा.'


अखिलेश यादव ने बीजेपी को लेकर कही थी यह बात


दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर ओबीसी आरक्षण को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि बीजेपी का पिछड़ों के प्रति व्यवहार सौतेला रहा है. बीजेपी पर ओबीसी आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाते हुए सपा प्रमुख ने कहा था, 'आज पिछड़ों का आरक्षण छीना है और कल दलितों की बारी हो सकती है. ओबीसी आरक्षण खत्म करके ओबीसी की आने वाली नस्लों को गुलाम बनाने की साजिश चल रही है. बीजेपी सरकार सुरक्षित नहीं है. पिछड़ों को हिस्सेदारी नहीं देती है. बीजेपी जब तक सरकार में है, इनके अधिकार सुरक्षित नहीं हैं.' 


ये भी पढ़ें -


UP Politics: यूपी में OBC आरक्षण पर संग्राम! अब अखिलेश यादव के आरोपों पर ओम प्रकाश राजभर का जबरदस्त पलटवार