UP Nagar Nikay Chunav 2023 Noida: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनावों का एलान हो गया है, जिसके साथ ही प्रदेश में आचार संहिता भी लागू हो गई है. यपी के गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जनपद में दूसरे चरण में पांच नगर पंचायतों और एक नगरपालिका के लिए मतदान होगा. इन सभी सीटों के लिए 11 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी. उसी दिन चुनाव का परिणाम (UP Nikay Chunav Results) जारी किए जाएंगे. जिसके बाद प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. 


गौतम बुद्ध नगर में पांच नगर पंचायतें हैं जिनमें दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबूपुरा नगर पंचायतें आती है. वहीं एक दादरी नगर पालिका है. जिनके लिए 11 मई को मतदान किया जाएगा. इन सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगा, जो 24 अप्रैल तक चलेगा. वहीं 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह वितरण किए जाएंगे और 11 मई को मतदान होगा. इन सभी के लिए होने वाले चुनाव में लगभग 1.69 लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.


निकाय चुनाव को लेकर तैयारी तेज


उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी है. जिसके बाद प्रशासन ने सभी निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन और पुलिस की टीमों ने नगर पंचायतों और नगर पालिका में चुनाव प्रचार सामग्री को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है ताकि आचार संहिता के नियमों का सही ढंग से पालन किया जा सके.


दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के साथ ही 25 वार्ड सभासदों के लिए भी वोट डाले जाएंगे, वहीं बिलासपुर नगर पंचायत में 10, दनकौर नगर पंचायत में 11, रबूपुरा नगर पंचायत में 12, जहांगीरपुर नगर पंचायत में 10 और जेवर नगर पंचायत में 16 सभासदों के चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे. गौतम बुद्ध नगर में पांच नगर पंचायतों के लिए होने वाले चुनाव में दनकौर नगर पंचायत अनुसूचित जनजाति महिला, जेवर नगर पंचायत अनारक्षित, बिलासपुर नगर पंचायत पिछड़ा वर्ग महिला, रबूपुरा नगर पंचायत अनारक्षित और जहांगीरपुर नगर पंचायत भी अनारक्षित की श्रेणी में रखी गई है. इसके साथ ही जिले की एकमात्र नगर पालिका दादरी को भी अनारक्षित की श्रेणी में रखा गया है.


बूथ पर कराई जाएगी वीडियोग्राफी


नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि जिले में 5 नगर पंचायत और एक नगर पालिका के लिए 11 मई को मतदान होगा. जिसके लिए प्रशासन की तरफ से 16 अप्रैल को सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी. 13 मई को मतगणना कर परिणाम आएगा. जिले में कुल 1,76,549 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिले में कुल 84 वार्ड और 39 मतदान केंद्र है. प्रशासनिक दृष्टि से जिले को 6 सुपर जॉन, 9 जॉन व 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट बांटा गया है. प्रत्येक बूथ पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी और सभी बूथों पर जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस तैनात रहेगी.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी के निर्देश से बीजेपी नेताओं की बढ़ेगी मुश्किलें, दिग्गजों के राह में बनेगा रोड़ा..