UP Nikay Results 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव, स्वार और छानबे विधानसभा सीट के उपचुनाव के साथ-साथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. कर्नाटक में जहां शुरुआती रुझानों में कांग्रेस (Congress) आगे है तो वहीं यूपी की 16 मेयर सीटों में से 13 पर बीजेपी आगे है.
परिणाम और रुझानों के क्रम के बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में होंगे. उन्होंने ट्वीट किया- UP नगर निकाय और कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक़ जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा.
लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा बड़ा असर
समाचार लिखे जाने तक कर्नाटक में बीजेपी 100, कांग्रेस 98, जेडिएस में 16 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा यूपी के निकाय चुनाव की बात करें तो यहां अयोध्या, गाजियाबाद पर बीजेपी आगे चल रही है. गौरतलब है कि, इन चुनावों को आगामी लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मतगणना शुरू होने के बाद ट्वीट किया कि, 'आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे.' बता दें मेरठ, अलीगढ़ और मुरादाबाद में सपा के मेयर प्रत्याशी आगे हैं.
4 और 11 मई को हुए थे मतदान
इस बार नगर निकाय चुनाव करीब 6 माह की देरी से हुआ है. 12 दिसंबर 2022 को यूपी के नगर निगमों में कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर आयुक्त को प्रशासक की जिम्मेदारी दी गई थी. लोगों ने 4 और 11 मई को हुए मतदान में नगर सरकार चुनने के लिए वोट डाला. अब नगर सरकार का जनादेश आ रहा है. बता दें कि, अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस मुख्य रूप से मुकाबले में दिखी है.
यह भी पढ़ें-