UP SP Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के नौ अधिकारियों का तबादला हुआ है. तबादले की खबर के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़ंकप मच गया. पुलिस मुख्यालय ने तबादला आदेश जारी किया है. नौ अपर पुलिस अधीक्षकों की सूची सामने आ गई है. सूची के मुताबिक जीतेंद्र कुमार दुबे को लखनऊ का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारतीय को भदोही से कासगंज भेजा गया है.
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल
बरेली के एएसपी डॉ तेजवीर सिंह को भदोही की जिम्मेदारी दी गई है. आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के स्टाफ ऑफिसर राघवेंद्र सिंह को लखनऊ का अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है. प्रयागराज जोन के एएसपी ट्रैफिक रहे प्रवीन सिंह चौहान को प्रयागराज की 4वीं वाहिनी पीएसी में एएसपी बनाकर भेजा गया है. आजमगढ़ के एएसपी यातायात संजय कुमार की गोरखपुर तैनाती की गई है. वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के स्टाफ ऑफिसर विवेक त्रिपाठी को आजमगढ़ का एएसपी ट्रैफिक बनाया गया है.
9 एडिशनल एसपी इधर से उधर
पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक रश्मि रानी को लखनऊ मुख्यालय में एएसपी और अभिसूचना मुख्यालय में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका चड्डा को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. बता दें कि 17 और 18 फरवरी की उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 75 जिलों में 2300 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का तगड़ा प्रबंध होने का दावा किया जा रहा है.