UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी के तहसील मोठ के थाना पूछ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फतेहपुर स्टेट के 68 वर्षीय किसान रघुवीर पाल ने खेत में बबूल के पेड़ से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मृतक के बेटे हीरालाल ने आरोप लगाया कि करीब 10 वर्षों से एक खेत की चकबंदी का मामला चल रहा था. दावा किया गया कि मोठ तहसील के अधिकारियों ने बिना मौके पर गए ही कागज पर मनमाने तरीके से खेत की नपाई कर दी. जिससे किसान परेशान हो गया था. जिसके बाद किसान  2 जुलाई को तहसील समाधान दिवस में भी गया था. जिसके बाद किसान ने आज यानी तीन जुलाई को सुसाइड कर लिया.



किसान ने लगाया अधिकारियों पर आरोप
किसान ने सुसाइड नोट में आरोप लगाया है कि अधिकारी उससे रुपयों की मांग कर रहे थे. सूचना पर उप जिलाधिकारी मोंठ राजकुमार, सीओ स्नेहा तिवारी, थाना अध्यक्ष पूंछ सुरेन्द्र पाल सिंह आदि ने पहुंच कर मृतक के परिजनों से बात की. वहीं मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को निलंबित करने का आश्वासन दिया गया है. मृतक का बेटा हीरालाल ने बताया कि जमीन का 11 साल से मुकदमा चल रहा था. कानूनगो और लेखपाल ने जमीन की नपाई नहीं की थी और पैसा मांग रहे थे. कल वह तहसील मोठ सुनवाई के लिए गए थे उन्होंने सुनवाई नहीं की इसके साथ ही पैसे की मांग की. जिसके बाद उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.


Ayodhya Crime News: हनुमान मंदिर में सो रहे शख्स की गला रेतकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

एसडीएम ने क्या कहा ?
एसडीएम राजकुमार ने बताया कि फतेहपुर स्टेट गांव में रघुवीर जिनकी उम्र 68 वर्ष है, वो बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे से टंगे मिले हैं.मृतक के परिजनों ने बताया कि जमीन के विवाद का मामला था, जिसमें चकबंदी होनी थी. चकबंदी नहीं होने से ये परेशान थे.  जिसके बाद इन्होंने आत्महत्या कर ली. परिवार वालों का कहना है कि इसमें लेखपाल और कानूनगो दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए. अगर इस मामले में लेखपाल और कानूनगो दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


Chandauli Crime News: तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने शख्स को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार