(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिवाली के दिन गन्ना किसानों के बकाए को लेकर पूर्व मंत्री का धरना प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: कुशीनगर के कप्तानगंज चीनी मिल पर 44 करोड़ रुपये बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों के साथ सपा के पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह कप्तानगंज तहसील पर पहुंचे.
Kushinagar News: जहां देशभर में जब सभी लोग अपने परिवार के साथ दिवाली मनाने में व्यस्त हैं उस समय पूर्व मंत्री को किसानों के साथ उनकी जायज मांग पर खड़ा रहना महंगा पड़ गया. कुशीनगर के कप्तानगंज चीनी मिल पर 44 करोड़ रुपये बकाया गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर किसानों के साथ कप्तानगंज तहसील पर धरना देने पहुंचे सपा के पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इसके साथ ही पुलिस ने लाठियों के बल पर किसानों और कार्यकर्ताओं को खदेड़ते हुए तहसील परिसर के दोनों गेट पर प्रशासन ने ताला लगवा दिया. दो दिन पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को धरना करेंगे. लेकिन पुलिस ने जबरिया धरनास्थल से उठाकर गिरफ्तार कर उन्हें तरयासुजान थाना लाकर बैठा दिया. इसकी सूचना सपा के अन्य नेताओं को मिली तो वह कुशीनगर के रविन्दरनगर धुस पर स्थित डीएम कार्यलय पहुंच पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की रिहाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए.
जानकारी मिलने पर पड़रौना सदर एसडीएम ने मौके पर आकर इनसे ज्ञापन लिया. इस ज्ञापन में राधेश्याम सिंह की रिहाई के साथ ही किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने की भी मांग की है. एडीएम ने इनकी मांग को पूरा करने का आश्वाशन देकर इनका धरना समाप्त कराया. कुशीनगर के कनोडिया शुगर मिल कप्तानगंज पर पिछले साल का लगभग 44 करोड़ रुपए गन्ना किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है. गन्ना मूल्य भुगतान के लिए किसान पहले से आंदोलित हैं.
किसानों के साथ पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह खड़े होकर उनके धरने को समर्थन देते हुए कहा था कि इन किसानों के साथ वह दिवाली नहीं मनायेंगे और दिवाली के दिन तहसील कप्तानगंज पर धरना देंगे. अधिकारियों को दिवाली के दिन धरना नागवार लगा और धरना स्थल पर पहुंचने के बाद पूर्व मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उन्हें बिहार के बार्डर थाने तरया सुजान पर लाकर रखा गया. दिवाली के दिन जायज मांग को लेकर पूर्व मंत्री की गिरफ्तारी आग की तरह फैल गई. उसके बाद अपने नेता की रिहाई के लिए सपा नेता डीएम कार्यालय पर धरना देने पहुंच गए. इसके बाद में एसडीएम ने मौके पर जाकर आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया.
धरने में शामिल पूर्व एमएलसी रामअवध ने बताया कि कप्तानगंज कनोडिया चीनी मिल पर 44 करोड़ गन्ना मूल्य बकाया होना और समय से न मिलना किसानों की नाराजगी की वजह है. अब दीवाली वाले दिन किसानों के पैसा नही है ऐसे में किसान जाएं तो कहां जाए, आज हमारे नेता ने हक मांगा तो उन्हे जेल भेज दिया जाए. इस मौके पर मौजूद सदर एसडीएम ने सपा नेताओं को धरना खत्म करने और पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह की रिहाई करने को लेकर आश्वस्त किए हैं.