UP Politics: यूपी में OBC आरक्षण पर संग्राम! अब अखिलेश यादव के आरोपों पर ओम प्रकाश राजभर का जबरदस्त पलटवार
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के प्रेस कॉफ्रेंस के बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने उनपर जबरदस्त पलटवार किया है.
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को प्रेस कॉफ्रेंस किया. इस दौरान बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के मुद्दे पर खुलकर अपना पक्ष रखा. इसके बाद सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सपा प्रमुख पर जबरदस्त पलटवार किया. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मिलकर एक बड़ी मांग रखने की बात कही.
सुभासपा प्रमुख ने कहा, "अखिलेश यादव जो कह रहे हैं वे पहले अपने गिरेबां में झांके कर देखें. जब उनकी सरकार थी तो चार सितंबर 2013 को हाई कोर्ट ने एक आदेश दिया. आदेश में कहा था कि 27 फीसदी जो पिछड़ों को आरक्षण लागू है उसका लाभ 12 जातियां उठा रही हैं. आदेश में कहा कि जिसका जो हिस्सा है वो उसको दिया जाए. तब सपा की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे."
सपा के बहाने बीएसपी पर निशाना
ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा, "क्या उसपर अमल किया. 2001 में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट राजनाथ सिंह और हुकुमदेव सिंह के नेतृत्व में बनी. उसके बाद 19 साल सपा और बीएसपी ने सरकार चलाई. दोनों ने ही 17 जातियों को बनडमरू बनाया. दोनों केवल प्रस्ताव दिल्ली भेजते थे. जबकि दोनों की सरकार दिल्ली में थी. कभी इन दोनों ने संसद में 17 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की बात नहीं कही."
ओपी राजभर ने कहा, "जब ये सरकार में थे तो कोई पिछड़ा इनको दिखाई नहीं दे रहा था. अखिलेश यादव की धरातल से जमीन खिसक रही है. अब एक भूत सवार है कि मैंने मैनपुरी और खतौली जीत लिया है. हम अतिपिछड़ों के लिए लड़ते हैं. आप सरकार में थे अगर आपने दिया होता तो ओम प्रकाश राजभर क्यों बोलता. आज जब हम हिस्से की बात कर रहे हैं तो ये बात नागवार लग रही है. उन्हें लग रहा है कि ओपी राजभर 38 फीसदी लोगों की बात कर रहे हैं."