UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने निशाना साधा है. ओमप्रकाश राजभर ने साफ तौर पर कहा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि कैसे चुनाव आयोग की वजह से ही 125 सीटें जीत गए. हालांकि अखिलेश यादव नहीं बताएंगे.  ओमप्रकाश ने कहा कि अखिलेश यादव को पता है 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा की क्या स्थिति रहने वाली है. इसीलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले से ही सावधान कर रहे हैं कि हार का कारण चुनाव आयोग है ताकि 2024 में भी हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ सकें.


हमेशा विपक्षी नेताओं पर ही क्यों होती है छापेमारी?


ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि आजम खान (Azam Khan) जेल में बंद थे तब अखिलेश यादव मिलने जेल में नहीं गए लेकिन रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) बिरादरी के होने की वजह से जेल में मिलने गए. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोकसभा उपचुनाव (Azamgarh Lok Sabha By Poll) में अखिलेश यादव प्रचार करने इसलिए नहीं गए क्योंकि एयरकंडीशन्ड से निकल ही नहीं पाए बल्कि लूडो खेलने में व्यस्त थे. 


2024 पर अखिलेश यादव बोले- 'केसीआर, ममता बनर्जी और शरद पवार तैयार कर रहे विकल्प, BJP से सहयोगी दल खुश नहीं'


ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के करीबियों पर हो रही छापेमारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमेशा विपक्ष में रहनेवालों पर ही क्यों होता है. सत्ता में बैठे लोगों के घर ईडी क्यों नहीं जाती. उन्होंने ईडी को चुनौती देते हुए कहा कि घर आने पर चाय पिलाएंगे. राजभव ने अखिलेश यादव की राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि आगे भी नुकसान होगा.


अखिलेश यादव ने क्या बयान दिया था?


उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा उपचुनाव में मिली हार पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग की 'बेईमानी' को जिम्मेदार करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर आयोग ने ईमानदारी से काम किया होता तो नतीजे कुछ और ही धरातल पर दिखाई देते. 


Kanpur नगर निगम में भ्रष्टाचार की खुली पोल, उद्घाटन के दूसरे दिन टूटा स्मार्ट सिटी के सौंदर्यीकरण का काम