UP Politics: जब बहुजन समाज पार्टी के सतीश मिश्रा और विधायक उमाशंकर सिंह मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गए. तब अटकलें लगाई जा रही थीं कि बसपा का बीजेपी में विलय हो जाएगा और मायावती को राष्ट्रपति बनाया जाएगा. लेकिन कुछ देर बाद ही मायावती ने एक प्रेसवार्ता कर सभी बातों को खारिज कर दिया.
ओमप्रकाश राजभर ने दिया ये बयान
इस पूरे मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहुराबाद से विधायक ओमप्रकाश राजभर ने बयान देते हुए कहा कि यह लुकाछिपी का खेल है. विधानसभा चुनाव के पहले से ही सब कुछ चल रहा है. जुबान पर कुछ चल रहा है और अंदर कुछ चल रहा है. सतीश मिश्रा और वर्तमान विधायक उमाशंकर सिंह और एक साथी जो मिलने गए थे उन्होंने जवाब दिया कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में जो पार्क बने हैं उस पार्क की हालत बहुत ही जर्जर है. उसके देखरेख और रखरखाव के लिए हम मुख्यमंत्री से मिलने गए थे.
Auraiya में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, लंबी है अपराध की लिस्ट
राजभर ने कहा कि मायावती का बयान आया कि हमें राष्ट्रपति नहीं बनना है बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनना है. कोई आपको रोक तो नहीं रहा है कि आप प्रधानमंत्री मत बनो मुख्यमंत्री मत बनो. बीजेपी को जिताने का काम करो और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का सपना देखो यही तो उनका काम है.
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को लेकर दिया ये बयान
वहीं 2 दिन पूर्व अखिलेश यादव के द्वारा शिवपाल यादव को बीजेपी में जाने की बात कही थी. शिवपाल यादव और अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि, वह परिवार का झगड़ा है. चाचा भतीजे का झगड़ा है. उसमें अगर हम लोग दखलअंदाजी करेंगे तो हम लोग बेवकूफ बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Azam Khan News: ईद पर जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे आजम खान, 4 मई को जमानत अर्जी पर होगी सुनवाई