UP News: सावधान यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, बोले- अखिलेश यादव ने दिया धोखा
Kushinagar News: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश दुनिया को धोखा देने में माहिर हैं, उन्होंने हमें भी धोखा दिया वर्ना हम विधानसभा चुनाव में और अधिक सीटें जीतते.
![UP News: सावधान यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, बोले- अखिलेश यादव ने दिया धोखा UP: Om Prakash Rajbhar targeted Akhilesh Yadav in Kushinagar, accused of cheating ann UP News: सावधान यात्रा लेकर कुशीनगर पहुंचे ओम प्रकाश राजभर, बोले- अखिलेश यादव ने दिया धोखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/08/3f23b662367892a8e91b5f246cfb96cf1665204086837371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kushinagar News: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) सावधान यात्रा लेकर कुशीनगर (Kushinagar) पहुंचे. पडरौना विधानसभा के पचफेड़ा गांव में आयोजित जनसभा में ओम प्रकाश राजभर ने अपनी यात्रा का उद्देश्य बताते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर निशाना साधा. जनसभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव दुनिया को धोखा देने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने हमें भी धोखा दिया है नहीं तो हम विधानसभा चुनाव में और अधिक सीटें जीतते.
राजभर समाज को दी ये नसीहत
उन्होंने आगे कहा कि सत्ता में रहते हुए सत्ताधारियों को हमारी याद नहीं आती लेकिन आज राजभर समाज चर्चा में बना हुआ है. लोगों से आह्वान करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अगर कोई नेता आपको बहलाने आए तो हाथ में बेलन और झाड़ू उठाकर समझा देना.
अनिल राजभर के आरोपों पर किया पलटवार
यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर के आरोप पर ओपी राजभर ने जवाब देते हुए कहा कि लोडर और लीडर में अंतर होता है. राजभर समाज की समस्याओं को कोई नेता सदन में नहीं उठाता है. राजभर समाज की समस्याओं पर सदन में घिग्गी बंध जाती है. मंत्री अनिल राजभर की तुलना लोडर से करते हुए ओपी राजभर ने अपने को नेता बताया.
बता दें कि अनिल राजभर ने कल कुशीनगर में कहा था कि ओपी राजभर का राजभर समाज की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है, वह केवल गैरसैद्धांतिक राजनीति करते हैं. उन्होंने राजभर पर टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था.
बीजेपी से गठबंधन पर क्या बोले राजभर
बीजेपी से गठबंधन के सवाल पर हंसते हुए ओपी राजभर ने कहा कि अभी हम किसी से गठबंधन के मूड में नहीं हैं. हमने अपने समाज को जगाने के लिए सावधान यात्रा निकाली है, यह वक्त बताएगा कि हमारा गठबंधन किसके साथ होगा.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)