UP Omicron Update: यूपी के सिद्धार्थनगर में ओमिक्रोन की दस्तक, दो दिन पहले यूके से लौटा शख्स मिला संक्रमित
Omicron Update in UP: यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में हाल में विदेश से लौटे एक युवक के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
![UP Omicron Update: यूपी के सिद्धार्थनगर में ओमिक्रोन की दस्तक, दो दिन पहले यूके से लौटा शख्स मिला संक्रमित UP Omicron Update Siddharthnagar man returned from UK two days ago found infected UP Omicron Update: यूपी के सिद्धार्थनगर में ओमिक्रोन की दस्तक, दो दिन पहले यूके से लौटा शख्स मिला संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/a7a749dce8bb071d50feb930e66b8c99_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron Case in UP: सिद्धार्थनगर जिले में हाल में विदेश से लौटे एक युवक के कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. सिंह ने इस बारे में जानकारी दी.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए. के. सिंह ने बताया कि संबंधित 21 वर्षीय युवक ब्रिटेन में रहता है और रविवार की शाम वह दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा तो उसकी रैपिड एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की गई थी. उन्होंने कहा कि एंटीजन जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उसे घर भेज दिया गया था, लेकिन बाद में उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
सीएमओ ने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से उन्हें ई-मेल के जरिए जानकारी दी गई कि जीनोम अनुक्रमण के बाद आई रिपोर्ट के मुताबिक युवक ओमिक्रोन से संक्रमित है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के घर सूचना देकर उसे क्वारंटीन करा दिया है.
यूपी में बीते 24 घंटे में मिले कोरोना के 80 नए मरीज
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में 80 नए मरीज मिले हैं. गौरतलब है कि इतनी बड़ी संख्या में करीब छह माह बाद मरीज मिले हैं. वहीं 11 लोग कोविड को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसी के साथ प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस का आंकड़ा 392 हो गया है. बता दे कि बीते 24 घंटे में की गई 19,3896 सैंपल की जांच में 80 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें-
चुनाव से पहले रसोइयों और अनुदेशकों को CM योगी आदित्यनाथ की सौगात, इतना बढ़ाया मानदेय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)