बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के नानपारा क्षेत्र में डेढ़ साल की बच्ची की कथित रेप के कारण मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति ने मंगलवार को रिमांड के लिए अदालत ले जाते वक्त भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारकर उसे पकड़ा. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की रात नानपारा कोतवाली क्षेत्र के पतरहिया गांव में परशुराम (30) अपने घर के आंगन में मां के साथ सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची को उठा ले गया और एक स्कूल में ले जाकर उससे कथित रेप किया.


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची के बिस्तर पर न मिलने के बाद परिजन ने उसकी खोज शुरू की लेकिन बच्ची, मंगलवार को सुबह खून से लथपथ हालत में पास के एक स्कूल में मिली. आरोपी परशुराम बच्ची के साथ था. नाराज ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पीड़ित बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.


आरोपी के पैर पर गोली मारकर उसे पकड़ा गया


कुमार ने बताया कि परशुराम के खिलाफ बच्ची से दुराचार, हत्या और पोक्सो एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर जब पुलिस आरोपी को रिमांड के लिए अदालत ले जा रही थी तभी उसने पुलिस दल पर हमलाकर भागने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों ने पहले हवा में गोली चलाई लेकिन उसके नहीं रूकने पर आरोपी के पैर पर गोली मारकर उसे पकड़ा गया.


कुमार ने बताया कि गांव में ग्रामीण घटना को लेकर नाराज हैं जिसे देखते हुए ऐहतियात के तौर पर वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी आसपास के सात थानों के पुलिस बल के साथ मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें: 


Coronavirus Third Wave: आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों का दावा- कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की पूरी आशंका