UP BY Election News: लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अमूमन उपचुनाव से दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी अपने खराब दौर में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अब उपचुनाव पर भी फोकस कर रही है. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में होने वाले 10 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी की हिस्सा लेने वाली है. कटेहरी जिला पंचायत सीट पर बसपा समर्थित प्रत्याशी को जीतने के बाद बसपा ने अपनी कमर और कस ली है और आगामी उपचुनाव में बसपा पूरे दमखम से लड़ना चाहती है.


अंबेडकर नगर की सीट पर लालजी वर्मा के सांसद बन जाने के बाद कटेहरी की सीट खाली हो गई है. मौजूदा समय में अंबेडकर नगर लोकसभा, कटेहरी विधानसभा और कटेहरी एक जिला पंचायत पर सपा का कब्जा था. कटेहरी में हुए जिला पंचायत सीट पर उपचुनाव में बसपा समर्थित प्रत्याशी दीप लता ने जीत दर्ज की है.यह सीट पर पहले सपा प्रत्याशी श्याम कली जीती थी, लेकिन उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी जिस पर हुए उपचुनाव में बसपा को जीत मिली है.


बसपा का गढ़ माना जाता है अंबेडकर नगर
अंबेडकर नगर एक समय पर पर बहुजन समाज पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. एक समय पर सांसद से लेकर विधायक तक बहुजन समाज पार्टी के इस जिले में होते थे .पर बसपा के कई पुराने कद्दावर नेता अब बसपा छोड़कर जब से सपा के पाले में गए तो सपा को इस सीट पर बढ़त मिली है, लेकिन इस जिला पंचायत के उपचुनाव में बसपा की जीत से बसपा का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और इसी कारण अब बसपा ने आगामी उपचुनाव की तैयारी पूरे मनोयोग से करनी शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: UP Politics: उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का सपा पर बड़ा फैसला, अब पार्टी यूपी में करेगी ये काम