Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. वहीं दो चरणों के नामांकन फार्म भी भरे जा चुके है. सभी पार्टियां यह अच्छे से जानती है कि चुनाव में युवाओं का महत्वपूर्ण रोल होता है. इसलिए चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र में युवाओं को लुभाने के लिए कई वादें भी करती है.
बरेली के ऐतिहासिक बरेली कॉलेज में आज लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी चौपाल की गई. इस दौरान युवाओं के साथ में चुनाव पर चर्चा की गई. इस चर्चा में शिक्षा से लेकर बेरोजगारी, राम मंदिर, मुख्तार अंसारी, छुट्टा जानवर, भ्रष्टाचार लेकर जमकर चर्चा हुई. इस दौरान पेपर लीक का मामला भी गूंजा. वही एबीवीपी की अवनी यादव ने कहा कि आप जब से योगी सरकार आई है तब से हम अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पहले महिलाओं को काफी डर लगता था.
'सपा कार्यकर्ताओं ने कहा जीत गठबंधन प्रत्याशी की होगी'
मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा की कस्टोडियन डेथ की जांच होनी चाहिए. युवाओं ने कहा कि पढ़ा लिखा युवा क्या पकौड़े तलेगा. 8 बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट काटकर पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार को भाजपा ने टिकट दिया है, जिस पर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा की इस बार सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन जो गठबंधन के प्रत्याशी है उनकी ही जीत होगी.
समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा की अगर भाजपा ने काम किया होता तो मंडल में बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं के वर्तमान सांसद का टिकट नहीं काटने पड़ते. भाजपा ने बरेली के वरिष्ठ सांसद संतोष गंगवार, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य और शाहजहांपुर की सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर नए प्रत्याशी मैदान में उतारे है.
ये भी पढ़ें: ट्रांसफार्मर की चिंगारी से गेहूं की 10 एकड़ फसल जलकर राख, SDM ने दिया ये निर्देश