Paddy Management: देश के अधिकांश राज्यों में धान खरीद शुरू हो चुकी है.किसान भी धान को मंडी में एमएसपी पर बेच रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कई जिलों में एक नवंबर से धान खरीद शुरू हो गई है. पूर्वी यूपी में मंडियों में धान की काफी आवक हैं.इसलिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एक नवंबर से धान खरीद शुरू होनी हैं. उसी की तैयारियों में उत्तर प्रदेश सरकार जुट गई है.
प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, मंडी अफसरों को धान खरीद संबंधी सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2300 रुपये व धान ग्रेड ए का 2320 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है.वहीं प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं.
इन जिलों में 1 नवंबर से शुरू होगी धान खरीद
उत्तर प्रदेश सरकार गवर्नमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश में पहली नवंबर से धान खरीद शुरू करने जा रही है. लखनऊ संभाग के जनपदों में खरीद अलग-अलग तिथियों में रखी गई है. लखनऊ संभाग के लखनऊ, रायबरेली व उन्नाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पहली नवंबर से खरीद शुरू होगी, जबकि हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में पहली अक्टूबर से धान खरीद चल रही है.
48 घंटे के भीतर होगा भुगतान
योगी सरकार ने किसानों से धान खरीदने के बाद उन्हें 48 घंटे के भीतर भुगतान करने का निर्देश दिया है. इसके लिए खाद्य-रसद विभाग की तरफ से धान खरीद के लिए पहली सितंबर से पंजीकरण चल रहा था. उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए खाद्य-रसद विभाग व अन्य क्रय एजेंसियों के कुल 4000 क्रय केंद्र निर्धारित किए गए हैं. क्रय केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे. कृषि विभाग के मुताबिक खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए धान से आच्छादित क्षेत्रफल 61.24 लाख हेक्टेयर है. इस वर्ष धान का उत्पादन 265.54 लाख मीट्रिक टन अनुमानित है. औसत उत्पादन लगभग 43.36 कुंतल प्रति हेक्टेयर अनुमानित है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर सपा का जवाब- 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे', लखनऊ में लगे पोस्टर