माहौल खराब करने की कोशिश, आगरा में लगाया कथित तौर पर पाकिस्तानी झंडा, पंडाल में लगाए नारे
UP News: उत्तर प्रदेश में जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान कई जगहों पर सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की गई, जहां आगरा में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा दिखा तो वहीं बहराइच में भी ऐसी घटना दिखी.
UP News: उत्तर प्रदेश में जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान कई जगहों पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. जहां आगरा में एक घर की छत पर कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया तो वहीं बहराइच में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली. यहां एक गणेश पूजा पंडाल के सामने कथित तौर पर फिलीस्तीन का झंडा लहराया गया और जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जिससे दोनों इलाकों में तनाव देखने को मिल रहा है. इन घटनाओं के सामने आने के बाद हड़ंकप मच गया है.
पहली घटना आगरा में हुई, जहां एक जूता व्यापारी के दो मंजिला घर की छत पर कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा लगाया गया. आसपास के लोगों ने जब ये झंडा घर पर लहराता देखा तो इसकी वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर पर झंडा नहीं मिला.
आगरा में घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा
इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ता बंटी ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर के मालिक घर में नहीं थे, वो किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. ऐसे में उनके घर पर ये झंडा किसने लगाया और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक ये घर अदनान नाम के शख़्स का बताया जा रहा है. ये घर काफी बड़ा है. इसमें नीचे जूता फैक्ट्री चलती है. अदनान का एक होटल भी है. लेकिन उनके घर पर कथित तौर पर पाकिस्तान का झंडा किसने और क्यों लगाया इसे लेकर पुलिस प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. इसके पीछे किसी तरह की साजिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
बहराइच में फिलिस्तीन का झंडा लहराया
दूसरी घटना बहराइच में देखने को मिली. जहां बलरामपुर में लगाए गए गणेश पंडाल में कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया और गणेश पंडाल में फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जिसके बाद इलाके में तनाव है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सतर्क है. इन घटनाओं के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या प्रदेश में कुछ अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
राहुल गांधी के इस बयान को अखिलेश यादव बताया गलत, कहा- पहली लाइन...