यूपी. त्रिस्तरीय पंचायतों में खाली पदों पर शनिवार को हुए उपचुनाव के नतीजे आज आएंगे. 73 जिलों में 8,321 पोलिंग बूथों पर हुए उपचुनाव में 64.74 फीसदी वोट पड़े थे. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ग्राम प्रधानों के 128, जिला पंचायत सदस्यों के छह, क्षेत्र पंचायतों के 137 तथा ग्राम पंचायतों में 14,179 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ. जिला पंचायत सदस्यों के कुल रिक्त सात पदों में एक पर निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण 6 पर वोटिंग कराई गई. इसी क्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कुल रिक्त 186 पदों में 44 निर्विरोध चुने जाने के बाद 137 पदों पर मतदान हुआ.
लखनऊ में 158 सीटों पर उपचुनाव
राजधानी लखनऊ की 158 सीटों पर उपचुनाव हुए, इनमें सरोजिनी नगर और मोहनलालगंज में प्रधान पद के एक-एक सीट शामिल है. सरोजिनी नगर में भी बीडीसी पद के लिए भी निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न करवाई गई. इसके अलावा 155 सीटों पर सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए मतदान हुआ. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में वोटिंग
ललितपुर और कासगंज को छोड़कर शनिवार को सभी जिलों में वोटिंग हुई. चुनाव नतीजों के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव की तैयारियां तेज हो जाएंगी. माना जा रहा है कि 20 जून के आसपास जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो सकती है और यह चुनाव 12 जुलाई से पहले करा लिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: