लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में पंचायतों में खाली पदों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है। ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों में रिक्त पदों पर 6 जुलाई को उपचुनाव होगा। सभी पदों के लिए 26 जून से नामांकन शुरू हो जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में पंचायत प्रधान के 329, पंचायत सदस्य के 3685 ,क्षेत्र पंचायत सदस्य के 285 और जिला पंचायत सदस्य के 13 पदों पर उपचुनाव होंगे। 6 जुलाई को उपचुनाव होगा और 8 जुलाई को मतगणना होगी।
पंचायत चुनावों को लेकर जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 26 जून को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर सकेंगे। नामांकन प्रक्रिया एक ही दिन में संपन्न होगी। 27 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 28 जून को नाम वापस लिया जा सकेगा। इसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित होगा। जिसके बाद 6 जुलाई को मतदान होगा, जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे खत्म होगा। 8 जुलाई को वोटों की गिनती होगी।