लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय हरदोई में पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष दोपहर में वार्ड प्रभारियों की बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा भी करेगें. स्वतंत्र देव सिंह दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय शाहजहांपुर में जिला पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक करेंगे. वहीं, दोपहर 3:30 बजे वार्ड प्रभारियों की बैठक में मंत्रणा करेंगे.


जारी रहेगा बैठकों का दौर
इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा कार्यालय बरेली में शाम 5 बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति बैठक करेंगे. इसके अलावा शाम 6:30 बजे वार्ड प्रभारियों की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भाजपा कार्यालय रामपुर में रात 8 बजे पंचायत चुनाव संचालन समिति बैठक करेंगे. साथ ही रात 9:30 बजे वार्ड प्रभारियों की बैठक में मार्गदर्शन करेंगे.


नहीं टलेंगे चुनाव
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं टलेंगे. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगाए जाने की याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत ने सुनवाई को दौरान कहा कि चुनाव रोके जाने को लेकर कोई मजबूत आधार पेश नहीं किया गया है. बता दें कि, हाईकोर्ट ने मंगलवार को ही यूपी सरकार को पंचायत चुनाव में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया था.


ये भी पढ़ें:



प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने पर भी रैली में जा रहे हैं सीएम योगी