जालौन: देश की आजादी के बाद ये पहला मौका होगा जब जालौन के आटा गांव में विकास की बागडोर अब किसी महिला प्रधान के हाथों में होगी. 60 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद इस पंचायत चुनाव में ग्राम आटा में सामान्य महिला सीट आरक्षित की गई है. चुनाव में महिलाओं ने भी पूरे दमखम के साथ शंखनाद किया है. इस बार महिला ही इस सीट पर जीत दर्ज कर अपना परचम लहराएगी.


महिलाओं में खुशी की लहर
बता दें कि, जालौन के आटा गांव में देश की आजादी के बाद अब इस बार पंचायत चुनाव में सामान्य महिला सीट को आरक्षित किया गया है. सरकार महिलाओं की बढ़ती हिस्सेदारी को देखते हुए उन्हें चुनाव में पुरुषों के बराबर खड़े होकर चुनावी मैदान में अपनी शक्ति प्रदर्शन करने का मौका दे रही है. आटा गांव में पहली बार महिला सीट के आने से महिलाओं में खुशी की लहर है और पुरुष भी महिलाओं को इसका हकदार बता रहे हैं. लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.


26 अप्रैल को होगा मतदान
आटा गांव में वोटरों की संख्या लगभग 5000 के करीब हैं. जिसमें 2000 महिला वोटर और 3000 पुरुष वोटर हैं. यहां की आबादी 10000 के आसपास है. वैसे इस घनी आबादी वाले गांव में कई महिला प्रत्याशियों ने चुनावी रण में हुंकार भरी है और मुकाबला भी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. जालौन में 13 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा और 26 अप्रैल को मतदान होना है. गांव के लोग भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. गांव के पुरुषों का कहना है कि महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं. चाहे कोई भी क्षेत्र हो महिलाओं की हिस्सेदारी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.



गांव का विकास होगा
महिला सीट आने से यहां की महिलाओं का कहना है कि 60 वर्षों का लंबा वनवास बीतने के बाद ये शुभ घड़ी आई है और सरकार ने जो मौका दिया उसके लिए दिल से धन्यवाद. लेकिन, जब बात देश में बराबरी की हो रही हो तो महिलाएं पुरुषों से कम नहीं हैं. गांव का विकास होगा, जो भी समस्याएं होंगी उनको दूर कराने का प्रयास किया जाएगा. महिलाओं का मानना हैं कि महिला प्रधान होने से महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक उत्थान पर प्राथमिकता से ध्यान दिया जाएगा और चुनाव के परिणाम आने के बाद गांव में इतिहास रचा जाएगा.


ये भी पढ़ें:



UP Panchayat Election: घर बैठे वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम, आसान है तरीका