लखनऊ: उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 20 जिलों में पंचायत के चुनाव होने हैं. 19 अप्रैल को दूसरे चरण में जिन जिलों में वोट डाले जाएंगे उसमें राजधानी लखनऊ भी शामिल है. इन जिलों में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज पहला दिन है ऐसे में राजधानी लखनऊ के जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत सदस्य का नामांकन पत्र जमा करने वालों की भारी भीड़ उमड़ी.


दरअसल, राजधानी लखनऊ में जिला पंचायत सदस्य के 25 पद हैं जबकि राजधानी में कुल 8 ब्लॉक हैं. इनमें कुल प्रधान पदों की संख्या 494 है, जबकि, सदस्य ग्राम पंचायत के 6218 पद हैं और सदस्य क्षेत्र पंचायत के 628 पद हैं.


कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन
एबीपी गंगा की टीम नामांकन के पहले दिन जिला पंचायत कार्यालय पहुंची तो यहां कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन होता नजर आया. जिस गेट से उम्मीदवारों की एंट्री हो रही थी वहां ना तो थर्मल स्कैनर ना ही सैनिटाइजर कहीं नजर आया. और तो और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती नजर आईं.


प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
उम्मीदवार एक के ऊपर एक चढ़े नजर आए. इस दौरान नामांकन पत्र जमा करने आए तमाम उम्मीदवारों से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन की लापरवाही है. पीने के पानी का इंतजाम भी नहीं नजर आया. तमाम उम्मीदवारों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए.


ये भी पढ़ें:



योगी आदित्यनाथ बोले- 'सरकार बनी तो बंगाल में बनाएंगे एंटी रोमियो स्क्वॉड, टीएमसी के मजनू जाएंगे जेल'