कानपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में मतदान जारी है. कानपुर नगर में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है. 10 ब्लॉक के लिए 1994 पोलिंग पार्टी पर वोटिंग की जिम्मेदारी है. हर पोलिंग पार्टी को ग्लब्स, मास्क और सैनिटाइजर दिए गए हैं. मतदान को संपन्न कराने के लिए जिले में 103 सेक्टर मैजिस्ट्रेट, 22 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जिले में ग्राम प्रधान के 590, जिला पंचायत सदस्य के 32, BDC के 766 और ग्राम पंचायत सदस्यों के 7446 पद हैं.


जारी है मतदान 
826 मतदान स्थलों के 1994 बूथों पर मतदान शुरू हो चुका है. एक मतदाता 4 वोट डालेगा और इस दौरान उसे अलग-अलग रंग के पर्चे मिलेंगे. एक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी और 3 मतदान अधिकारी मौजूद हैं. इसके साथ ही हर ब्लॉक में रिजर्व में भी पोलिंग पार्टी को तैनात किया गया है. 


बिकरु गांव में पुलिस की पैनी नजर 
इस बार 7529 मतदाता बढ़े हैं. कुल 1253056 मतदाता मतदान करेंगे, घाटमपुर ब्लॉक में सबसे ज्यादा 168297 मतदाता हैं. 23 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 3620 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं. 11 आरओ, 175 एआरओ तैनात किए गए हैं. जिले में वीके श्रीवास्तव को उप जिला निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है. 399 जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी, 3402 बीडीसी, 4485 प्रधान और 1425 ग्राम पंचायत सदस्य मैदान में हैं. बिकरू और गंगा कटरी में पुलिस की पैनी नजर है और यहां 8 एडीसीपी की ड्यूटी पुलिस आयुक्त क्षेत्र कानपुर में लगाई गई है.


ड्रोन से की जा रही है निगरानी 
बिकरू में 1500 लोग पाबंद किए गए हैं. गांव में सभी असलहे जमा कराए गए है. ड्रोन से मतदान की निगरानी की जा रही है. कटरी में दबंग रामदास के गुर्गों पर पुलिस की पैनी नजर है. देवनीपुरवा और आसपास के इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.


ये भी पढ़ें: 


UP Panchayat Chunav: निर्विरोध निर्वाचित हुए 85 ग्राम प्रधान, 69541 ग्राम पंचायत, 550 क्षेत्र पंचायत और एक जिला पंचायत सदस्य