गोरखपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच पहले चरण में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. गोरखपुर में भी पहले चरण में 15 अप्रैल को मतदान होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मत पड़ेंगे. 20 ब्‍लॉक में 29 लाख, 78 हजार 569 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके पहले ब्‍लॉकों से पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना हुईं. 14 अप्रैल को ब्‍लॉक से एक पीठासीन अधिकारी और चार पोलिंग एजेंट के रवाना होने का सिलसिला चलता रहा. इस दौरान ब्‍लॉक पर सोशल डिस्‍टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ती रहीं.


नहीं दिखी सोशल डिस्‍टेंसिंग
गोरखपुर के 20 ब्‍लॉक पर 29 लाख 78 हजार 569 मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे. गोरखपुर के 20 ब्‍लॉक पर 1855 केन्‍द्र और 4657 बूथों पर मतदान होगा. 18,628 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और चार पोलिंग एजेंट को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्‍पन्‍न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. लेकिन, ब्‍लॉक पर रवाना हो रही पोलिंग पार्टिंयों के एजेंट और पीठासीन अधिकारियों के बीच सोशल डिस्‍टेंसिंग न के बराबर दिखी.


लोगों में डर 
गोरखपुर के चरगांवा ब्‍लॉक पर हैरान कर देने वाला नजारा दिखा. यहां सोशल डिस्‍टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. लोगों का भी कहना है कि वे क्‍या करें,अधिकारियों की ओर से कोई व्‍यवस्‍था नहीं की गई है. इससे उन्‍हें भी डर लग रहा है. गोरखपुर के चरगांवा ब्‍लॉक में पोलिंग एजेंट रवाना हुए और इस दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग की हालत बुरी नजर आई. 


किसी भी प्रकार की कोई दिक्‍कत नहीं
पोलिंग एजेंट मोहम्‍मद जावेद बताते हैं कि वे मतपेटी और अन्‍य सामग्रियां लेकर बूथ पर रवाना हो रहे हैं. उन्‍होंने बताया कि बस से उन्‍हें बूथ पर पहुंचना है. वे समाज कल्‍याण विभाग से हैं. उन्‍होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्‍कत नहीं है. वहीं, इनके साथ रवाना हो रहे पोलिंग एजेंट ओम प्रकाश श्रीवास्‍तव कहते हैं कि सारा सामान मिल गया है. ड्यूटी लगी है, यहां से रवाना होकर बूथ पर जाएंगे. जहां पर सामान मिल रहा है वहां पर जाकर देखिए कितनी भीड़ है. मास्‍क लगाएं हैं और सेनेटाइजर का इस्‍तेमाल कर रहे हैं.


पूरी है तैयारी 
गोरखपुर के सिटी मजिस्‍ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्‍तव ने बताया कि मंगलवार को गोरखपुर में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव का सभी ब्‍लॉक में मतदान होगा. यूनिवर्सिटी कैम्‍पस से रिजर्व वाहनों को रवाना किया जा रहा है. पूरा प्रयास है कि अच्‍छी कंडीशन की बसों को रवाना किया जाए. पोलिंग पार्टियों को कोई दिक्‍कत न हो. इसका ख्‍याल रखा जा रहा है. पोलिंग पार्टियों के बीच सोशल डिस्‍टेंसिंग भी मेंटेन रहे इसका भी ख्‍याल रखा जा रहा है. सभी ब्‍लॉक में बसें पहुंच चुकी हैं. बूथों पर वहां से गाडि़यां रवाना हो चुकी हैं. कल मतदान के लिए हमारी तैयारी पूरी है.


ये भी पढ़ें: 


UP Panchayat Election: पहले चरण के लिए 18 जिलों में कल डाले जाएंगे वोट, मैदान में हैं 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार