रायबरेली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गंभीरता को देखते हुए रायबरेली पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है. लालगंज सर्किल के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी और उप जिलाधिकारी विनय मिश्रा ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया. साथ ही संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न करने की अपील भी की. इस दौरान खीरों, सरेनी, लालगंज, गुरबक्श गंज के दर्जनों गांवों में लोगों को जागरूक किया गया. 


चुनाव में ना आने पाए अवरोध 
पंचायत चुनाव की संवेदनशीलता के मद्देनजर लालगंज क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जगह-जगह पैदल मार्च किया. साथ ही उप जिलाधिकारी विनय मिश्रा और एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित के साथ  संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील की. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांव में जाकर लोगों से मुलाकात करते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील के साथ-साथ संभ्रांत और बुजुर्ग लोगों को जिम्मेदारी भी दी कि किसी तरह का अवरोध पंचायत चुनाव में ना आने पाए.


अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी
संवेदनशील इलाकों मैं पैदल मार्च के साथ-साथ अराजक तत्वों को 'सिंघम' नाम से विख्यात क्षेत्राधिकारी लालगंज डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने खुला अल्टीमेटम दे दिया. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी करते दिखेगा तो उसे कानूनी पाठ पढ़ाने से बाज नहीं आएंगे. इस तरह संभ्रांत लोगों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत के साथ-साथ अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने से भी पुलिस प्रशासन पीछे नहीं हट रहा है. 


पुलिस प्रशासन मुस्तैद है
क्षेत्राधिकारी लालगंज डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की गई, जिसमें पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने की अपील की गई है. कोरोना नियमों के पालन करने के लिए भी लोगों से बात कही गई. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह कटिबद्ध है.