UP Panchayat Election: गौतम बुद्ध नगर में मतदान कल, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन
पंचायत चुनाल को लेकर गौतम बुद्ध नगर जिले में कल मतदान होना है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही कल चुनाव संपन्न कराया जाएगा. मतदान को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है.
नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में कल जिला पंचायत के चुनाव होने हैं. यहां पर 3 विकास प्राधिकरण हैं जो गांव विकास प्राधिकरण से बाहर के क्षेत्र में आते हैं. उन्हीं गांवों में चुनाव किए जाएंगे. यानी कि 88 ऐसे गांव हैं जिनसे तीनों विकास प्राधिकरण का कोई ताल्लुक नहीं है और इन्हीं गांवों में चुनाव होना है. वहीं, 5 जिला पंचायत सदस्य की सीटें हैं, जिनपर भी चुनाव होने हैं. पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर रवाना हो गई हैं. कल सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली है. कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत ही कल चुनाव संपन्न कराया जाएगा.
सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान
जिला पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को ही रुक गया था. कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. नोडल अफसर चुनाव को लेकर जायजा ले रहे हैं. कोविड-19 और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को के तहत ही चुनाव कराया जाएगा. पुलिस और पिरशासन की तरफ से भी चुनाव को लेकर पुख्ता तैयारियां की गई हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मतदान स्थल से 200 मीटर के दायरे में भीड़ को एकत्रित होने की अनुमति नहीं है. पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
इन जिलों में होगी वोटिंग
दूसरे चरण में जिन जिलों में वोटिंग होगी उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी है. कल मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में मतदान होगा. 20 जिलों में मतदान के लिए 52,620 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. कुल वोटर 3 करोड़ 23 लाख 69256 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शनिवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया था.
ये भी पढ़ें: