UP Panchayat Election 2021: बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, करेगी तीन हजार से ज्यादा चुनावी सभाएं
यूपी पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंकी है. ग्राम चौपालो के बाद अब जिला पंचायत वार्ड में पार्टी 3000 से ज्यादा चुनावी सभाएं करेगी.
लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी 3051 चुनावी सभाएं और 12 हजार सम्मेलन करवाएगी. जिला पंचायतों के सभी वार्डों में बीजेपी चुनावी सभा करेगी. इसके अलावा हर वार्ड में चार सम्मेलन किए जाएंगे. वहीं हर वार्ड में महिला, युवा, ओबीसी और अनुसूचित जाति सम्मेलन भी होगा. चुनावी सभा और सम्मेलन में सांसद, विधायक, मंत्री समेत प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
बता दें कि 21 मार्च को किसानों के बीच बीजेपी प्रदेश पदाधिकारी जाएंगे. 826 ब्लॉक में ये कार्यक्रम होंगे. किसानों को बताया जाएगा कि उनके लिए सरकार ने क्या किया है. 22 मार्च को युवाओं के बीच कार्यक्रम किया जाएगा और उन्हें रोजगार और व्यवसाय के बारे में बताया जाएगा. 23 मार्च को 1918 मंडल जो बीजेपी ने बनाये है वहां महिलाओं के साथ कार्यक्रम होंगे. 24 मार्च को रेहड़ी, खोमचे वाले लोगों के बीच कार्यक्रम होंगे और उन्हें जो लोन दिया गया है उसके बारे में बताया जाएगा. 25 और 26 मार्च को सभी बूथों पर सम्पर्क अभियान किया जाएगा जिसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
आगरा में चुनाव बहिष्कार करने का एलान
वहीं आगरा में पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने का एलान किया है. सुपहरा के ग्रामीणों ने 'बूथ नहीं तो वोट नहीं' के नारे लगाए. शासन एवं प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन को दर्जनों शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि 8 किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र है. जिससे ग्रामीण बुजुर्ग व महिलाएं मतदान से वंचित रह जाती हैं.
यह भी पढ़ें-
UP: महिला सिपाही से छेड़छाड़, विरोध करने पर लाठी से पीटा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार