UP Panchayat Election: पहले चरण के लिए कल थम जाएगा प्रचार का शोर, 18 जिलों में हैं लगभग 3 लाख उम्मीदवार
विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव के नतीजे सभी सियासी दलों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इस बार सियासी दल पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे हैं.
![UP Panchayat Election: पहले चरण के लिए कल थम जाएगा प्रचार का शोर, 18 जिलों में हैं लगभग 3 लाख उम्मीदवार UP Panchayat Election 2021: campaigning for the first phase will stop tomorrow, there are about 3 lakh candidates in 18 districts ANN UP Panchayat Election: पहले चरण के लिए कल थम जाएगा प्रचार का शोर, 18 जिलों में हैं लगभग 3 लाख उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/4b58f0afb7cca15cba136e70cd673a6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: यूपी में विधानसभा के चुनाव तो साल 2022 में होंगे लेकिन उससे पहले प्रदेश में गांव की सरकार चुनी जानी है. उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में पंचायत के चुनाव होने हैं और पहले चरण के लिए 15 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. प्रदेश के 18 जिलों में 15 अप्रैल को वोटिंग होगी. 18 जिलों में 4 पदों पर होने वाले चुनाव में तकरीबन 3 लाख उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन सभी 18 जिलों में चुनाव प्रचार कल शाम थम जाएगा.
उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत के चुनाव को पदों की संख्या के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग 15 अप्रैल को होगी. जिसमें 18 जिलों में वोट डाले जाएंगे. यह जिले- अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई, और हाथरस हैं. इन सभी जिलों में 4 पदों के लिए प्रत्यक्ष वोटिंग होगी यानी यहां जनता वोट डालेगी. ये 4 पद जिला पंचायत वार्ड सदस्य, क्षेत्र पंचायत वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य या जिसे पंच कहते हैं. 18 जिलों में अगर इन 4 पदों पर कुल उम्मीदवारों की बात करें तो उनकी संख्या तकरीबन 2 लाख 99 हजार 12 है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी संख्या है. तमाम उम्मीदवार गांव में जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. लेकिन कल शाम ये चुनाव प्रचार थम जाएगा.
18 जिलों में हर एक पद के लिए कितने उम्मीदवार मैदान में हैं
इन 18 जिलों में होने जा रहे चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के कुल 779 पद हैं लेकिन उसके लिए इन 18 जिलों में 11749 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. इसी तरह अगर क्षेत्र पंचायत सदस्य की बात करें तो उसके कुल पद इन 18 जिलों में 19313 हैं जबकि 71418 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सबसे ज्यादा उम्मीदवार ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. इन 18 जिलों में ग्राम प्रधान के कुल 14789 पद हैं और 1 लाख 8562 उम्मीदवार ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में हैं. हालांकि एक पद ऐसा भी है जिसमें लोगों ने अपना इंटरेस्ट नहीं दिखाया है और उसमें जो पद हैं उसके मुकाबले काफी कम लोगों ने नामांकन किया है. वह पद हैं ग्राम पंचायत सदस्य का. इन 18 जिलों में पंच के 186583 पद हैं जबकि उस पर महज 107283 उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन किया है. ऐसे में तमाम उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है.
प्रदेश में पंचायत के चुनाव 4 चरणों में होने हैं. पहले चरण के लिए 15 अप्रैल को वोटिंग होगी, दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को और चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को होगी. जाहिर है विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव के नतीजे सभी सियासी दलों के लिए काफी अहम हैं क्योंकि इस बार सियासी दल पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में अपनी ताल ठोक रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
गनर ने की पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ मारपीट, तमाशा देखते रहे बीजेपी विधायक
यूपी में अब कोरोना की होगी 70% RTPCR जांच, कोविड अस्पताल में तब्दील होंगे निजी हॉस्पिटल- योगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)