कौशांबी. यूपी में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान का एलान हो गया है. चौथे चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू हो गया है. कौशांबी में जिला पंचायत सहित आठों ब्लॉक में नामांकन हो रहा है. सुबह 8 बजे से नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई. 


नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए खास व्यवस्थाएं की गई हैं. सभी ब्लॉकों में बैरिकेडिंग कर दी गई है. इसके अलावा बैरियर भी लगा दिया गया है. नामांकन के लिए उम्मीदवार सहित 3 से अधिक लोगों को आने की कोई इजाजत नहीं है. 


जिला प्रशासन का दावा है कि यदि बगैर मास्क के कोई भी उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेगा तो उसका पर्चा नहीं लिया जाएगा. इससे पहले डीएम, एसपी एवं एसडीएम सहित अन्य अफसर दिन भर नामंकन स्थल पर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लेते रहे. जिला प्रशासन का दावा है कि वह कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन कराते हुए नामांकन करेंगे.


29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान
चौथे चरण में 17 जिलों में मतदान होगा. जिन जिलों में मतदान होना है उनमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ शामिल है.


ये भी पढ़ें:


WB Election 2021 Phase 5 Voting Live: बंगाल में 5वें चरण की वोटिंग जारी, नदिया जिले में BJP-TMC कार्यकर्ता भिड़े


Uttarakhand Board Exam: 4 से 25 मई तक होंगी बोर्ड परीक्षाएं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कही बड़ी बात