UP Panchayat Election 2021 Results: हापुड़ में विजय जुलूस के दौरान चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लोग घायल
दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. एक की स्थिति गंभीर होने के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है.
हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत चल रही है. थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मुरशदपुर से 520 मत पाकर इब्राहिम ने अपने प्रतिद्वंदी गुफरान चौधरी को हराया. इसी जीत से उत्साहित प्रधान यह भूल गये कि सरकार और चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी के खतरनाक खौफ के चलते विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, वो गांव में पहुंचकर जश्न में जुट गये. लेकिन उनके इस जश्न की वीडियो उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी द्वारा बना ली गई.
इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, तो वहीं वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी. इस दौरान घायल गुफरान चौधरी का आरोप है कि जैसे ही विजय जुलूस उनके घर के बाहर पहुंचा तो उत्साहित विजयी प्रधान और उनके परिजनों के साथ-साथ उनके समर्थकों ने उन पर पहले से लेकर आये लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें उनके 6 लोगों के चोट लगी है.
स्थिति गंभीर होने के चलते एक घायल मेरठ रेफर
वहीं विजयी प्रधान पक्ष के घायलों का आरोप है कि जब वह विजय जुलूस निकाल रहे थे तो पहले से ही घात लगाए लाठी डंडों से लैस बैठे प्रतिद्वंदी पक्ष द्वारा उनपर हमला किया गया. जिसमे उनके पक्ष से भी 5 से 6 लोग बुरी तरह घायल हैं. अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर के सहायक ने बताया कि मारपीट के मामले में कुछ लोग घायल अवस्था में पुलिस द्वारा उनके पास लाए गए थे. जिनमें एक की स्थिति गंभीर होने के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है. बाकी सभी को प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
UP Panchayat Chunav Result 2021: नेता प्रतिपक्ष समेत अनेक दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को मिली हार