लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का चौथा और अंतिम चरण 29 अप्रैल को खत्म हो गया. अब 2 मई को मतगणना होनी है. बता दें कि,  यूपी में पंचायत चुनाव चार चरणों में हुआ था. 15 अप्रैल को पहले चरण के लिए 18 जिलों में वोट डाले गए थे. इस दौरे में लगभग 71 फ़ीसदी वोटिंग हुई. 


पहले चरण में जिला पंचायत वार्ड के 779 पद के लिए वोट डाले गये थे. क्षेत्र पंचायत वार्ड के 19,313 पद, ग्राम प्रधान पद के लिए 14789 पद के लिए मतदान हुआ था. ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1,86,583 पद के लिए वोटिंग हुई थी. पहले चरण में कुल 51,176 पोलिंग बूथ बनाए गए. जबकि पहले चरण में कुल वोटर 3 करोड़ 16 लाख 46 हज़ार 162 थे.


वहीं, दूसरे चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. इस दौर में 20 जिलों में वोट डाले गये. इस चरण में कुल 72 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरे चरण में कुल 52623 पोलिंग बूथ बनाए गए. जबकि कुल तीन करोड़ 23 लाख 69 हज़ार 280 वोटर थे. 


पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण के लिए वोटिंग 26 अप्रैल को हुई थी. इस दौर में कुल 73.5 फीसदी वोटिंग रही थी. जिला पंचायत वार्ड के पद 746, क्षेत्र पंचायत वार्ड के पद 18530 थे, ग्राम प्रधान के पद 14379 थे, वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के पद 180473 थे. कुल पोलिंग बूथ 49,789 बनाए गए थे, जबकि कुल वोटर 3 करोड़ 5 लाख 71 हज़ार 613 थे.


चौथे चरण के लिए वोटिंग 29 अप्रैल को हुई और सबसे ज्यादा वोटिंग चौथे चरण में 75.38 फीसदी हुई.  चौथे चरण में जिला पंचायत वार्ड के 738 पद थे, क्षेत्र पंचायत वार्ड के 18,356 पद थे. वहीं, ग्राम प्रधान के 14,111 पद थे. जबकि कुल बूथ 48460 बनाए गए थे.  और कुल वोटर दो करोड़ 98 लाख 21 हज़ार 443 थे. 


ये भी पढ़ें.


Sonbhadra: कोविड जांच कराने के लिये उम्मीदवारों और एजेंटों की उमड़ी भीड़, दिखी लंबी कतारें