फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया. मारपीट में प्रधान पद के प्रत्याशी सहित तीन लोग घायल हैं, घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है. 


जमकर हुई मारपीट 
मामला फतेहपुर जिले के मोहम्मदपुर गौती गांव का है. यहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने घायल प्रधान पद के प्रत्याशी कफील सिद्दीकी सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन, घर में घुसकर मारपीट करते वाले सगीर और उसके साथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना होने पर क्षेत्र में नाराजगी है. 


अधिकारियों से की शिकायत 
मामले को लेकर लोगों ने अधिकारियों से शिकायत भी है. अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, इस बारे में घायल प्रधान प्रत्याशी ने बताया की वो लोग अपने घर में बैठे थे तभी सगीर अपने 30 से 40 साथियो के साथ गाड़ी में सवार होकर आया और मारपीट शुरू कर दी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. 


जारी है जांच 
वहीं, जब इस पूरे मामले को लेकर एसपी सतपाल अंतिल से बात की गई तो उनका कहना था की प्रधानी चुनाव के प्रचार प्रसार को लेकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों से प्राप्त हुई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.  


ये भी पढ़ें:  


UP Corona Update: यूपी में सामने आए 34,379 नए मामले, अबतक 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत