UP Panchayat Election 2021: पंचायत चुनाव के लिये आज जारी हो सकती है अन्य जिलों की सूची
यूपी पंचायत चुनाव में कई जिलों की आरक्षण सूची मंगलवार को जारी कर दी गई. हालांकि, अभी भी तमाम जिलों की लिस्ट आनी बाकी है.
लखनऊ: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये बुधवार को आरक्षण की सूची जारी कर दी जाएगी. इस सूची के बाद उम्मीदवार अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकेंगे. इस सूची का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चूंकि, लिस्ट के सामने आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि, कौन सी सीट, किस वर्ग के लिये आरक्षित है.
प्रशासन की तैयारी पूरी
इससे पहले मंगलवार को जिला पंचायत राज विभाग से लेकर ब्लाक और जिला प्रशासन ने तैयारी अपनी पूरी कर ली है. विभाग के माने तो, बुधवार तीन मार्च को आरक्षण जारी कर दिया जायेगा. ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, वार्ड सदस्य के साथ ही जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख के पदों को लेकर आरक्षित सीटों का आंकड़ा सामने आ जाएगा. इस बीच बदायूं जिले में 1,037 ग्राम पंचायतों पर ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य एवं ग्राम वार्ड सदस्य का चुनाव किया जायेगा. इसके अलावा 51 सीटों पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव होगा. आरक्षण सूची सामने आने के बाद इस पर आपत्तियां ली जाएंगी. इस प्रक्रिया के बाद चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.
जानिये इन जिलों में सीटों का आरक्षण
वहीं, मंगलवार को अमेठी जिले की आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई. जिले की 682 ग्राम पंचायतों पर जारी आरक्षण सूची में 100 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, 56 पंचायतें अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित की गई हैं. इसके अलावा 117 ग्राम पंचायतें अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और 64 ग्राम पंचायतें ओबीसी की महिलाओं के लिए रिजर्व रखा गया है. बाकी 233 सीटें सामान्य के लिये हैं.
देवरिया जिले के 1185 ग्राम पंचायतों में 52 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई. इनमें 20 ग्राम पंचायतें इस वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 198 ग्राम पंचायतों को महिलाओं के लिए आरक्षित, 69 ग्राम पंचायतें अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए, पिछड़ा वर्ग के लिए 328 ग्राम पंचायतें आरक्षित की गई हैं, जिसमें 114 ग्राम पंचायतें इस वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 417 ग्राम पंचायतें अनारक्षित हैं.
प्रतापगढ़ जिले के 1193 ग्राम पंचायतों में सामान्य वर्ग के लिए 197, 92 अनुसूचित जाति और 113 ओबीसी, 165 एससी पुरुष, 207 पिछड़ी जाति पुरुष, 419 सीटों को अनारक्षित किया गया है. शाहजहांपुर की बात करें तो यहां 1069 ग्राम पंचायतों की सीटें हैं. इनमें से अनुसूचित जाति के लिए 136, अनुसूचित जाति महिला के लिए 74, ओबीसी के लिए 189, ओबीसी महिला के लिए 99 सीट आरक्षित की गई हैं. वहीं, महिलाओं के लिए 189, सामान्य वर्ग के लिये 382 सीटें रखी गई हैं. ये भी पढ़ें. यूपी: किशोरी की हत्या के बाद आरोपी ने घर के आंगन में दफनाया शव, रेप की आशंका