लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज गया है. शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. ये चुनाव चार चरणों में होंगे और 2 मई को मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुये बताया कि, उत्तर प्रदेश में इन चुनावों के लिये 80,762 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.


12. 39 करोड़ मतदाता


यूपी में ग्राम पंचायतों के वार्डों की संख्या 732563 हैं, वहीं क्षेत्र पंचायतों की संख्या 826 है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार मतदाताओं की संख्या 12.39 करोड़ है. इनमें से 53.01 फीसदी पुरुष मतदाता और 46.99 फीसदी महिला मतदाता हैं.


पांच लाख नये वोटर


वहीं, वोटर लिस्ट अपडेट होने के बाद तकरीबन पांच लाख मतदाता नये जुड़े हैं. प्रदेश के 1193 गांव में पांच लाख नये वोटर सामने आए हैं. ये वोटर्स युवा हैं. किसी वजह से पिछली बार लिस्ट में जुड़ नहीं पाये थे लेकिन अब ये अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिये तैयार हैं.


58,194 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक


उत्तर प्रदेश में कुल 58194 ग्राम पंचायते हैं, यानि इतने ग्राम प्रधान चुने जाएंगे. इसके अलावा 7 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत के सदस्य चुने जाएंगे. जबकि 3051 सदस्य क्षेत्र पंचायत चुने जाएंगे. 826 ब्लाक प्रमुख चुने जाएंगे, जबकि 75 जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाएंगे और 75855 जिला पंचायत के सदस्य चुने जाएंगे. इनमें से ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से होता है.


चुनाव तारीखों का एलान
इससे पहले उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये तारीखों का एलान कर दिया गया है. इसके तहत चार चरणों मे ये चुनाव संपन्न कराये जाएंगे. पहला चरण 15 अप्रैल, दूसरा चरण 19 अप्रैल, तीसरा 26 अप्रैल व चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. वहीं, 2 मई को वोटों की गिनती होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी विस्तार से जानकारी दी.


राज्य निर्वाचन आयोग के मुखिया मनोज कुमार ने जानकारी देते हुये कहा कि, ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है. इसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि, पहले फेज में 18 जिले, दूसरे फेज में 20, तीसरे में भी 20 जिले, चौथे फेज में 17 जिलों में चुनाव होगा. मनोज कुमार ने कहा कि, 3 अप्रैल से 2 मई तक ये चुनाव प्रक्रिया चलेगी.


ये भी पढ़ें.


यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, अदालत ने कहा- हाई कोर्ट जाएं