UP Panchayat Chunav Voting LIVE: पहले चरण में 18 जिलों में मतदान जारी, मतदाताओं में भारी उत्साह
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. प्रदेश के 18 जिलों में वोटिंग शुरु हो गया है. वोटिंग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा.
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में आगरा जिले में दोपहर 1 बजे तक कुल 36.91 फीसदी मतदान हुआ. मतदान केंद्रों के बार मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के लिए भारी संख्या में जवानों की तैनात की गई है.
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में पड़े मतों का ब्लॉक वाइज प्रतिशत 01:00 बजे तक
भोजपुर- 40.80
मुरादनगर- 44.95
राजापुर- 34.70
लोनी- 40.38
(कुल प्रतिशत- 40.23)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रयागराज में मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक करीब 20.11 फीसदी लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. कई इलाकों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है.
संगम नगरी प्रयागराज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो चुका है. यमुना पार के इलाके में मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. यमुनापार के जसरा में बूथों पर सुबह से ही लंबी लाइनें नजर आ रही हैं. क्या युवा क्या बजुर्ग और क्या महिलाएं सभी मतदान के अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं.
जिले में 34 लाख वोटर
प्रयागराज जिले में 26621 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लगभग 34 लाख वोटर करेंगे. चुनाव में 23 निर्वाचन अधिकारी और 212 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किए गए हैं. प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 95 सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत और बीडीसी के लिए 75 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात गए हैं. जबकि 433 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.
जिले में 5,269 पोलिंग बूथ
मतदान कराने के लिए 1,739 मतदान केंद्रों पर 5,269 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. चुनाव संपन्न कराने के लिये 21,076 मतदान कर्मी लगाए गए हैं. 628 सामान्य मतदान केंद्र 520 संवेदनशील मतदान केंद्र 423 अति संवेदनशील बूथ चिन्हित हैं. 168 अति संवेदनशील प्लस बूथ चिन्हित किए गए हैं.
छिटपुट हिंसा के बीच राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटिंग जारी है. एक दो जगहों से वोट डालने को लेकर मारपीट की बात सामने आई है वहीं कई केंद्रों पर भारी सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के दिगनेर में कड़ी सुरक्षा के बीच बोटिंग जारी है. बूथ पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. लोग कतार में लगकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
पहले चरण में सहारनपुर में भी वोटिंग हो रहा है. यहां 884 ग्राम प्रधान, 1207 बीडीसी और 49 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए वोटिंग शुरू हो चुका है. वोटर सुबह जल्दी वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंच गए. वोटरों की लंबी कतार देखी जा रही है.
बरेली जिले की 1193 ग्राम पंचायतों के 3870 बूथों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गया. जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव करने के लिए गांव के मतदाताओं के बीच जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है.
निर्वाचन आयोग की तरफ से कहा गया था पोलिंग बूथ पर 6-6 फ़ीट की दूरी पर गोले लगाकर सोशल डिस्टनसिंग मेन्टेन की जाएगी. लेकिन जावली गांव के इस पोलिंग बूथ पर ना ही कहीं मार्किंग दिखाई दी और ना ही लोगों के बीच डिस्टेंस मेंटेन करवाने के लिए कोई अधिकारी नजर आए.
गाजियाबाद के जावली गांव के पोलिंग बूथ पर तस्वीर हैरान करने वाली थी. इस बूथ पर कोरोना नियमो को ताक पर रखकर लोग लाइन लगाए खड़े थे. लोग एक दूसरे के साथ चिपक कर खड़े थे. यहां कोरोना प्रोटोकॉल की खुलेआम धज्जियां उड़ रही थी.
पहले चरण में जिन जिलों में वोट डाले जा रहे हैं उनमें ये जिले शामिल हैं. अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान जारी है. वोटिंग के दौरान कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है. वोटर बूथ पर मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं.
बैकग्राउंड
लखनऊः उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण में आज प्रदेश के 18 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है जो कि शाम 6 बजे तक चलेगा. पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इन सीटों पर करीब 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. पहले चरण में आज अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान जारी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -