लखनऊ: उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये आज मतगणना हो रही है. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के 75 जिलों के लिये 12,89,830 उम्मीदवारों की आज किस्मत का फैसला होगा. पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर सुबह आठ बजे से वोंटो की गिनती शुरू हुई. मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. 


सुरक्षा के कड़े इंतजाम


मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का बालन करने के सख्त निर्देश जारी किये गये हैं. पंचायत चुनाव के नतीजे रविवार देर शाम से आना शुरू हो जाएंगे. ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य के नतीजे देर रात तक जारी हो जाएंगे, वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव की तस्वीर कल तक ही साफ हो पाएगी.


12,89,830 उम्मीदवारों की तय होगी किस्मत


गौरतलब है कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चारों पदों के लिए 17,04,435 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे. इनमें से 17,619 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए. 77,669 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया वहीं 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. आपको बता दें कि, प्रदेश में चार चरणों में चुनाव हुये थे और 12,89,830 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand Salt By Election Result 2021: दोपहर तक आएगा उपचुनाव का नतीजा, कांग्रेस-बीजेपी में है सीधा मुकाबला