लखनऊ: उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड प्रोटोकॉल के बीच जारी है. शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना के लिये सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किया गया है. इस दौरान सीआरपीएफ की 8 कंपनी, दो कंपनी एसएसबी, 10 केन्द्रीय सुरक्षा बल कंपनी और पीएसी को लगाया गया है. चुनाव के नतीजों के लिये एबीपी न्यूज की वेबसाइट पर आप सबसे पहले अपडेट देख सकते हैं.
यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी जानकारियों के लिये हमारी वेबसाइट के अलावा हमारे सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे ट्वीटर, यू-ट्यूब पर भी देख सकते हैं.
चार चरणों में हुआ था मतदान
आपको बता दें कि, प्रदेश में चार चरणों में चुनाव हुये थे. फिलहाल मतों की गिनती जारी है. ये एक लंबी प्रक्रिया होती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि देर शाम तक नतीजे आने की संभावना है. वहीं, आप राज्य निर्वाचन आयोगी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. इसमें विजेताओं की सूची विस्तार से देख सकते हैं.
इस तरह होती है काउंटिंग
मतगणना की प्रक्रिया में सबसे पहले मतपेटियों को खोला जाएगा. इन्हें खोले जाने के बाद रंगों के अनुसार सभी मतपत्र अलग कर लिये जाएंगे. रंगों के हिसाब से 50-50 मतपत्रों की गड्डियां बनाई जाएंगी. सभी एक जगह की जाएंगी. इनमें खारिज मतपत्र अलग किये जाएंगे, अंत में इनकी गिनती की जाती है.