UP Panchayat Election Result 2021 Live: दूसरे दिन भी जारी है वोटों की गिनती, शाम तक अंतिम परिणाम आने की संभावना
UP Panchayat Election Result 2021 Live Updates: पंचायत चुनाव के लिए कल 829 केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हुई और अभी तक यह जारी है. आज दोपहर बाद अंतिम परिणाम आने की संभावना है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
UP Panchayat Election Result 2021 Live: उत्तर प्रदेश में तीन स्तरीय पंचायतों की लाखों सीटों के लिए रविवार को 829 केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हुई और अभी तक यह जारी है. हालांकि, मतगणना शुरू होने से कुछ समय पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब तीन प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के मुताबिक रविवार रात साढ़े आठ बजे तक विभिन्न पदों के लिए 1,64,680 उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के सभी जिलों से मिली सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12,358 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत प्रधान के पद पर 16,510 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर 35,812 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिये गये. आयोग के बयान के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की मतगणना जारी है और सोमवार दोपहर बाद अंतिम परिणाम आने की संभावना है. जिलों से मिली सूचना के अनुसार मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.
वहीं कन्नौज के छिबरामऊ तहसील में आठ पोलिंग एजेंटों को रैपिड एंटीजन जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर वापस कर दिया गया. इस बीच, कानपुर नगर जिले के 10 ब्लॉक में रविवार को की गई जांच में 61 मतगणना एजेंटों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. रविवार को करीब दो हजार मतगणना एजेंटों की कोविड-19 जांच की गई.
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे. पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था. राज्य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये हैं.
मुलायम की भतीजी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारीं
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन मैनपुरी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गईं. संध्या यादव ने मैनपुरी जिले के वार्ड नंबर 18 से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रमोद यादव ने पराजित किया.
शाम तक आ सकते हैं अंतिम परिणाम
पंचायत चुनाव के लिए चार चरणों में हुए मतदान की मतगणना कल से ही लगातार जारी है. कई जिलों में हजारों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अबतक हो चुका है. लेकिन अभी भी ज्यादातर मतगणना केंद्रों में वोटों की गिनती चल रही है. आज शाम तक स्थिति साफ होनी की संभावना है.
दिग्गजों के परिजन भी हारे चुनाव
बीजेपी नेता व पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद का और बीजेपी सांसद नीरज शेखर के निकट सम्बन्धी आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं. अलबत्ता बसपा नेता और पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 44 से चुनाव जीत गये हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना दो मई को की गयी थी.
विजय जुलूस के दौरान चले लाठी-डंडे
हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत चल रही है. थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मुरशदपुर से 520 मत पाकर इब्राहिम ने अपने प्रतिद्वंदी गुफरान चौधरी को हराया. इसी जीत से उत्साहित प्रधान यह भूल गये कि सरकार और चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी के खतरनाक खौफ के चलते विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, वो गांव में पहुंचकर जश्न में जुट गये. लेकिन उनके इस जश्न की वीडियो उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी द्वारा बना ली गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, तो वहीं वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी.
विजयी प्रधान का समर्थक गोली लगने से घायल
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के गौसपुर गांव में रविवार रात पंचायत चुनाव में हार से आक्रोशित लोगों ने विजयी उम्मीदवार के समर्थक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि गौसपुर गांव प्रधान पद के लिए रविवार को हुई मतगणना में विष्णु तिवारी उर्फ़ सोनू निर्वाचित हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश मिश्र हार गए. रविवार रात गांव में आयोजित तिलकोत्सव में जीते हारे दोनों प्रत्याशी शामिल थे, जहां उनमें कहा सुनी हुई. आरोप है कि हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने से विजयी पक्ष के समर्थक विनय सिंह (30) घायल हो गए. सिंह को जिला चिकित्सालय लाया गया, चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु उन्हें प्रयागराज भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.