UP Panchayat Election Result 2021 Live: दूसरे दिन भी जारी है वोटों की गिनती, शाम तक अंतिम परिणाम आने की संभावना

UP Panchayat Election Result 2021 Live Updates: पंचायत चुनाव के लिए कल 829 केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हुई और अभी तक यह जारी है. आज दोपहर बाद अंतिम परिणाम आने की संभावना है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 May 2021 05:38 PM
मुलायम की भतीजी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हारीं

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की भतीजी और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन मैनपुरी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गईं. संध्या यादव ने मैनपुरी जिले के वार्ड नंबर 18 से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और उन्हें समाजवादी पार्टी के प्रमोद यादव ने पराजित किया.

शाम तक आ सकते हैं अंतिम परिणाम

पंचायत चुनाव के लिए चार चरणों में हुए मतदान की मतगणना कल से ही लगातार जारी है. कई जिलों में हजारों उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला अबतक हो चुका है. लेकिन अभी भी ज्यादातर मतगणना केंद्रों में वोटों की गिनती चल रही है. आज शाम तक स्थिति साफ होनी की संभावना है.

दिग्गजों के परिजन भी हारे चुनाव

बीजेपी नेता व पूर्व सांसद बब्बन राजभर के भाई लल्लन राजभर सीयर क्षेत्र पंचायत के गजियापुर ग्राम पंचायत से प्रधान पद का और बीजेपी सांसद नीरज शेखर के निकट सम्बन्धी आलोक सिंह सीयर क्षेत्र पंचायत के मझौवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं. अलबत्ता बसपा नेता और पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के पुत्र आनन्द चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 44 से चुनाव जीत गये हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने चार चरणों में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतगणना दो मई को की गयी थी.

विजय जुलूस के दौरान चले लाठी-डंडे

हापुड़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत चल रही है. थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव मुरशदपुर से 520 मत पाकर इब्राहिम ने अपने प्रतिद्वंदी गुफरान चौधरी को हराया. इसी जीत से उत्साहित प्रधान यह भूल गये कि सरकार और चुनाव आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण महामारी के खतरनाक खौफ के चलते विजय जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया गया है, वो गांव में पहुंचकर जश्न में जुट गये. लेकिन उनके इस जश्न की वीडियो उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी द्वारा बना ली गई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, तो वहीं वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी.

विजयी प्रधान का समर्थक गोली लगने से घायल

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर आसपुर देवसरा थानाक्षेत्र के गौसपुर गांव में रविवार रात पंचायत चुनाव में हार से आक्रोशित लोगों ने विजयी उम्मीदवार के समर्थक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने सोमवार को बताया कि गौसपुर गांव प्रधान पद के लिए रविवार को हुई मतगणना में विष्णु तिवारी उर्फ़ सोनू निर्वाचित हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी दिनेश मिश्र हार गए. रविवार रात गांव में आयोजित तिलकोत्सव में जीते हारे दोनों प्रत्याशी शामिल थे, जहां उनमें कहा सुनी हुई. आरोप है कि हारे प्रत्याशी के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी. गोली लगने से विजयी पक्ष के समर्थक विनय सिंह (30) घायल हो गए. सिंह को जिला चिकित्सालय लाया गया, चिकित्सकों ने बेहतर उपचार हेतु उन्हें प्रयागराज भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर चुनाव हारे

बीजेपी के पूर्व सांसद हरिनारायण राजभर के बेटे अटल राजभर जिला पंचायत के वार्ड संख्या 24 से, सपा नेता व पूर्व मंत्री शारदा नन्द अंचल के पौत्र विनय प्रकाश अंचल जिला पंचायत के वार्ड संख्या 27 से, बीजेपी के गोरक्षनाथ प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव जिला पंचायत के वार्ड संख्या 10 से चुनाव हार गए हैं.

UP Panchayat Election 2021 LIVE: नेता प्रतिपक्ष के बेटे की हार

उत्तर प्रदेश में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे सहित अनेक सूरमाओं के रिश्तेदारों को पराजय का सामना करना पड़ा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 से पराजित हो गए हैं. वह तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा के बिल्थरारोड क्षेत्र के विधायक धनन्जय कन्नौजिया की मां सर्यकुमारी देवी नगरा क्षेत्र पंचायत के वार्ड संख्या 19 से चुनाव हार गई हैं.

UP Panchayat Election 2021 Results LIVE

जनपद प्रतापगढ़


ग्राम सभाओं की संख्या-1193
                     परिणाम- 916


जनपद फतेहपुर


ग्राम सभाओं की संख्या-834
                     परिणाम- 496


जनपद कौशाम्बी


ग्राम सभाओं की संख्या-451
                     परिणाम- 224


जनपद बांदा


ग्राम सभाओं की संख्या-469
                     परिणाम- 325


जनपद हमीरपुर


ग्राम सभाओं की संख्या-330
                     परिणाम- 174


जनपद महोबा


ग्राम सभाओं की संख्या-273
                     परिणाम- 248


जनपद चित्रकूट


ग्राम सभाओं की संख्या-331
                     परिणाम- 119

भाजपा समर्थित राजेश सिंह 2500 वोटों से आगे

वाराणसी के चोलापुर जिला पंचायत सदस्य हेतु सेक्टर नंबर 4 से भाजपा समर्थित राजेश सिंह 2500 वोटों से आगे चल रहे है. ब्लॉक पिंडरा सेक्टर 3 से अपना दल कृष्णा पटेल गुट से समर्थित सविता देवी गंगापुर निवासी लगभग 8 हजार मत से विजयी हुई.

UP Panchayat Election 2021 Results LIVE: बाह ब्लॉक के विजयी प्रधान प्रत्याशी

आगरा के बाह ब्लॉक के अब तक विजयी प्रधान प्रत्याशी


1- डेरक से जयनारायण
2- एमनपुरा से राजकुमारी
3- भरतार से मुन्नी देवी
4- क़्वारी से लक्ष्मी देवी
5- बरहा से राजकुमार सिंह
6- दोदापुरा से नवल सिंह
7- कुंवर खेड़ा से विनीता देवी
8- सिधावली से कुलदीप मिश्रा
9- सन्नपुरा से बलवीर कुशवाहा
10- लखनपुर खालसा से राजकुमार 
11- अभयपुरा से रामसेवक 
12- चौसंगी से राजवहादुर सिंह 
13- पड़कोली से शैलेन्द्र निर्विरोध 
14- मंगदपुर से वीरेंद्र सिंह 
15- विठौली से रामदेवी 
16- बासौनी से राजनश्री 
17- स्याइच से वच्चू सिंह
18- कलिंजर से श्याम मोहन
19- तरासो से मूला देवी

UP Panchayat Chunav 2021 LIVE: सैफई का प्रतिनिधित्व एक दलित व्यक्ति करेगा

आजादी के बाद पहली बार समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई का प्रतिनिधित्व एक दलित व्यक्ति करेगा. मुलायम सिंह यादव के करीबी विश्वासपात्र रामफल बाल्मीकि को सैफई के ग्राम प्रधान के रूप में चुना गया है, जहां 48 सालों के लंबे समय के बाद पहली बार चुनाव हुए थे. सैफई में बाल्मीकि के खिलाफ केवल एक उम्मीदवार मैदान में था जो 19 अप्रैल को चुनाव में गया था. रामफल बाल्मीकि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी विनीता को बड़े अंतर से हराया. बाल्मीकि को कुल 3,877 वोट मिले, जबकि विनीता को सिर्फ 15 वोट मिले. अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए सीट आरक्षित होने के बाद बाल्मीकि को सैफई से मैदान में उतारा गया था. बाल्मीकि के निर्विरोध चुने जाने की संभावना इस बार प्रबल थी लेकिन एक महिला विनीता द्वारा दाखिल नामांकन ने सैफाई में निर्विरोध पंचायत चुनाव की परंपरा को तोड़ दिया.

UP Panchayat Election 2021 LIVE: आगरा के नतीजे

आगरा के ब्लॉक पिनाहट की ग्राम पंचायतों के नतीजे


1- अर्जुनपुरा- ललित शर्मा 265 वोट से जीते


2- औंध- मनीषा देवी 25 वोट से


3- क्यौरी- अम्ब्रेश 97 वोट से


3- बघरैना- गिरिजा देवी 137 वोट से


4- लड़ौआपुरा- नीलम 136 वोट से


5- मनौना- राधा देवी 201 वोट से


6- सिक्तरा- मायाराम 248 वोट से


7- सेरब- मान सिंह 15 वोट से


8- पापरीनागर- गड्डी देवी 30 वोट से


9- मानिकपुरा- राजेश कुमार 278 वोट से


10- खेरडाडा- सरोज देवी 101 वोट से


11- शाहपुर खालसा- नेमिचंद 187 वोट से


12- चचिहा- मनीषा देवी 257 वोट से


13- अरनौटा- रूमा देवी 105 वोट से


14- उदयपुर खालसा- दुर्गेश त्यागी 65 वोट से


15- सेहा - कमल सिंह 42 वोट से


16- राटौटी- दलवीर सिंह 55 वोट

Varanasi Panchayat Results 2021 Winners: जिला पंचायत चुनाव परिणाम

वाराणसी के जिला पंचायत चुनाव परिणाम


जिला पंचायत सदस्य चोलापुर कुल संख्या- 5


1. सेक्टर नंबर 1 धर्मेंद्र यादव- पार्टी सपा विजयी


2. सेक्टर नंबर 2 अंजनी नंदन पांडे- पार्टी भाजपा विजयी


3. सेक्टर नंबर 3 बबीता सोनकर- पार्टी भासपा विजयी


4. सेक्टर नंबर 4 राजेश सिंह- भाजपा  विजयी


5-सेक्टर नंबर 5 सरोज देवी- भाजपा विजयी

जगनेर वार्ड 28 से पूजा भदौरिया को जीत मिली

Agra Panchayat Election Results 2021 Winners: आगरा के जगनेर वार्ड 28 से जिला पंचायत सदस्य के लिए 4000 से अधिक वोटों से पूजा भदौरिया को जीत मिली है. वो पूर्व बीजेपी ज़िलाध्यक्ष श्याम भदौरिया की पत्नी हैं.

सिर्फ एक वोट से जीत दर्ज की

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव मतगणना में बहुत सारी ग्राम प्रधान की सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला भी देखने को मिला है. लेकिन कालाकांकर ब्लॉक की शेषपुर धनापुर ग्राम पंचायत में सुषमा मौर्या ने सिर्फ एक वोट से जीत दर्ज की. सुषमा को 254 वोट जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विजय सिंह को 253 वोट मिले. वहीं सदर ब्लॉक के नौबस्ता गांव में शीलू ने अपने प्रतिद्वंद्वी विश्व प्रकाश को मात्र तीन वोटों से प्रधानी के काटे के मुकाबले में परास्त कर दिया. शीलू को 217 मत जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विश्व प्रकाश को 214 मत मिले. शीलू ने तीन वोट के मामूली अंतर से जीत दर्ज कर लिया. मधवापुर ग्राम पंचायत की प्रत्याशी श्यामवती ने सिर्फ पांच वोटो से जीत दर्ज किया. श्यामवती को 302 मत जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उर्मिला देवी को 297 मत मिले.

प्रयागराज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी

प्रयागराज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है. सुबह 9 बजे तक 23 विकास खंडों में 896 ग्राम प्रधानों का रिजल्ट घोषित हो चुका है. ग्राम पंचायत सदस्य के 578 और बीडीसी के 1066 पदों का भी रिजल्ट घोषित. जिला पंचायत के 84 पदों में से अभी तक किसी पद का रिजल्ट नहीं हुआ घोषित. देर शाम तक जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम आने की उम्मीद. सभी पदों के रिजल्ट आने तक जारी रहेगी मतगणना.

जिंदगी की जंग हार चुकी महिला प्रत्याशी बनीं प्रधान

प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव के रिजल्ट बड़ी तेज़ी से आ रहे हैं. प्रधानी के चुनाव में किसी प्रत्याशी को जीत, तो किसी को हार का सामना करते हुए निराश होना पड़ रहा है. इसी बीच पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान कई रोचक मामले भी प्रकाश में आये हैं. पंचायत चुनाव में एक मृतक प्रत्याशी ने जीत का परचम लहरा दिया तो मतगणना स्थल पर हड़कम्प मच गया. कालाकांकर ग्राम पंचायत की निवर्तमान प्रधान मंजू सिंह की पंचायत चुनाव की वोटिंग के बाद तबीयत बिगड़ गयी. 19 अप्रैल को दूसरे चरण में हुए मतदान के बाद बीमारी से प्रधान प्रत्याशी मंजू सिंह की मौत हो गयी. मतगणना के बाद जब आज परिणाम आया तो उनको विजयी घोषित किया गया. 2021 के पंचायत चुनाव में मंजू सिंह के सामने उनके परिवार के ऐश्वर्य प्रताप सिंह चुनावी मैदान में थे. रविवार को हुई मतगणना के बाद मृतक मंजू सिंह को 451 वोट पाकर विजयी घोषित किया गया. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ऐश्वर्य  प्रताप को 303 वोट मिले. इस प्रकार मृतक मंजू जिंदगी से जंग हारने के बाद भी प्रधानी की जंग जीत ली. जबकि तीन दिन पहले बीमारी के लड़ते हुए उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

लखनऊ जिले के 8 ब्लॉक में अब तक चुनाव परिणाम घोषित

लखनऊ जिले के 8 ब्लॉक में अब तक पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित हुए हैं. 8 ब्लॉक में कुल प्रधान पद 493, इनमें माल ब्लाक में 22 प्रधान विजयी घोषित, जबकि क्षेत्र पंचायत के 10 सदस्य विजयी घोषित हुए. सरोजनी नगर ब्लॉक में 4 ग्राम प्रधान और 2 क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयी घोषित. मोहनलालगंज में 30 प्रधान और 15 क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयी घोषित. गोसाईगंज में 25 प्रधान और 13 क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयी घोषित. चिनहट में 17 प्रधान और 8 क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयी घोषित. काकोरी में 8 प्रधान और 2 क्षेत्र पंचातय सदस्य विजयी घोषित. बख्शी का तालाब में 14 प्रधान विजयी घोषित. मलिहाबाद में 20 प्रधान और 13 क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयी घोषित. अब तक 130 प्रधान और 63 क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयी घोषित हुए हैं. अब तक लखनऊ के 8 ब्लॉक में 176 प्रधान और 118 क्षेत्र पंचायत सदस्य विजयी घोषित हुए हैं. साथ ही 1399 ग्राम पंचायत सदस्य यानी पंच हुए विजयी.

कानपुर पंचायत चुनाव अपडेट

प्रधान पद की 590 सीटों में 256 के आये परिणाम. बीडीसी के 789 पदों में 239 के आये परिणाम. ग्राम पंचायत सदस्य के 7446 पदों के किये 141 प्रत्याशियों के नतीजे आ चुके है. जिला पंचायत की कुल 32 सीटें हैं 399 प्रत्याशी मैदान में हैं.

विजय जुलूस की अनुमति नहीं

आयोग ने विजय जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है और किसी भी प्रत्याशी को विजय जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी. मतगणना केंद्र पर जाने वाले सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी किया गया है. पंचायत चुनाव में भाजपा, सपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन जैसी राजनीतिक पार्टियों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. हालांकि, इन पार्टियों के उम्मीदवार पार्टी के चुनाव निशान पर नहीं, बल्कि आयोग की तरफ से दिए गए व्यक्तिगत चुनाव चिह्नों पर मैदान में उतरे हैं. 

बिकास दुबे के परिवार से इतर चुनी गयी ग्राम प्रधान

कानपुर के बिकरु गांव में 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव का प्रधान गैंगस्टर बिकास दुबे के परिवार से नहीं है. पिछले साल पुलिस दल पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के बाद बिकरु गांव और दुबे चर्चा में आया था. एक अधिकारी ने बताया कि विजेता मधु ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिंदू कुमार को 54 वोटों से हराया. मधु के हिस्से में 381 वोट आए जबकि कुमार को 327 वोट मिले. अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव जीतने के बाद मधु ने मीडिया वालों से कहा कि उसने अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया. अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 साल ये ग्राम प्रधान का चुनाव दुबे के परिवार का सदस्य ही जीतता था.

बैकग्राउंड

UP Panchayat Election Result 2021 Live: उत्तर प्रदेश में तीन स्तरीय पंचायतों की लाखों सीटों के लिए रविवार को 829 केंद्रों पर मतों की गिनती शुरू हुई और अभी तक यह जारी है. हालांकि, मतगणना शुरू होने से कुछ समय पहले ही राज्य निर्वाचन आयोग ने करीब तीन प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के मुताबिक रविवार रात साढ़े आठ बजे तक विभिन्न पदों के लिए 1,64,680 उम्‍मीदवारों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया.


राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी बयान के अनुसार रात साढ़े आठ बजे तक प्रदेश के सभी जिलों से मिली सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12,358 उम्मीदवार, ग्राम पंचायत प्रधान के पद पर 16,510 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर 35,812 उम्मीदवार निर्वाचित घोषित कर दिये गये. आयोग के बयान के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के विभिन्न पदों के उम्मीदवारों की मतगणना जारी है और सोमवार दोपहर बाद अंतिम परिणाम आने की संभावना है. जिलों से मिली सूचना के अनुसार मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से जारी है.


वहीं कन्नौज के छिबरामऊ तहसील में आठ पोलिंग एजेंटों को रैपिड एंटीजन जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर वापस कर दिया गया. इस बीच, कानपुर नगर जिले के 10 ब्लॉक में रविवार को की गई जांच में 61 मतगणना एजेंटों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. रविवार को करीब दो हजार मतगणना एजेंटों की कोविड-19 जांच की गई.


उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मत डाले गए थे. पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान हुआ था. राज्‍य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 तथा जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.