उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का 'सेमीफाइनल' माने जा रहे पंचायत चुनाव का आज दूसरा चरण है. चुनाव की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से 20 जनपदों में शुरू हो चुकी है. बता दें, दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है.  


इन तैयारियों के अंतर्गत, प्रदेश के 20 जनपदों में 52623 पोलिंग बूथ बनाये गए हैं. वहीं, इस दूसरे चरण में 32,369,280 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. साथ ही इन जनपदों में मतदान कराने के लिए कुल 231,748 अधिकारियों को तैनात किया गया है.


कुल 231,748 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है


मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है जो शाम 6 बजे तक चलनी है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान मे रखते हुए कुल 231,748 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गई है. जिसमें से 454 जोनल मजिस्ट्रेट, 3091 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 21 निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत सदस्य हैं.


जानकारी के मुताबिक, 102 सहायक निर्वाचन अधिकारी, जिला सदस्य निर्वाचन अधिकारी, पंचायत सदस्य, 225 निर्वाचन अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान व 2267 सहायक निर्वाचन अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान हेतु तैनात किए गए हैं.


राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री मनोज कुमार ने संबंधित 20 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिए. दूसरे चरण में 20 जनपदों के ग्राम पंचायत के 69500 सदस्य, 62 ग्राम प्रधान और 500 क्षेत्र पंचायत सदस्य के अतिरिक्त जनपद सुल्तानपुर, महराजगंज व गोण्डा में एक-एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.


वहीं, अगर जनपदों के तौर पर बात की जाए तो


जनपद अमरोहा में 1732 पोलिंग बूथ व 1,038,650 मतदाता हैं.


जनपद आजमगढ़ में 6229 पोलिंग बूथ व 3,744,078 मतदाता हैं.


जनपद इटावा में 1624 पोलिंग बूथ व 948,425 मतदाता हैं.


जनपद एटा में 2024 पोलिंग बूथ व 1,214,454 मतदाता हैं.


जनपद कन्नौज में 1842 पोलिंग बूथ व 1,124,763 मतदाता हैं.


जनपद गोण्डा में 4428 पोलिंग बूथ व 2, 089,006 मतदाता हैं.


जनपद गौतमबुद्धनगर में 377 पोलिंग बूथ व 208723 मतदाता हैं.


जनपद 1089 पोलिंग बूथ व 678512 मतदाता हैं.


जनपद प्रतापगढ़ में 3794 पोलिंग बूथ व 2658369 मतदाता हैं.


जनपद बदायूं में 3150 पोलिंग बूथ व 1,939,780 मतदाता हैं.


जनपद बागपत में 1403 पोलिंग बूथ व 793,050 दाता है.


इसी प्रकार जनपद बिजनौर में 3654 पोलिंग बूथ व 2,241,532 मतदाता हैं.


जनपद मुज्जफरनगर में 2075 पोलिंग बूथ व 1,706,080 मतदाता हैं.


जनपद मैनपुरी में 2085 पोलिंग बूथ व 1,220,503 मतदाता हैं.


जनपद महराजगंज में 3028 पोलिंग बूथ व 1,870,370 मतदाता हैं.


जनपद लखनऊ में 1776 पोलिंग बूथ व 1,060,197 मतदाता हैं.