यूपी पंचायत चुनाव: चौथे और अंतिम चरण का मतदान आज, इन 17 जिलों में होगी वोटिंग
उत्तर प्रदेश में आज चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. चौथे और अंतिम चरण में पंचायतों की दो लाख 10 हजार से ज्यादा सीटों के लिए पांच लाख 27 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 17 जिलों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. चौथे और अंतिम चरण में पंचायतों की दो लाख 10 हजार से ज्यादा सीटों के लिए तीन लाख 27 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में लाखों मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
इन जिलों में होगी वोटिंग
चौथे चरण में अंबेडकर नगर, अलीगढ़, कुशीनगर, कौशांबी, गाजीपुर, फर्रुखाबाद, बुलंदशहर, बस्ती, बहराइच, बांदा, मऊ, मथुरा, शाहजहांपुर, संभल, सीतापुर, सोनभद्र तथा हापुड़ जिलों में मतदान होगा.
जिला पंचायत सदस्य की 738 सीटों पर होगा मतदान
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चौथे चरण में कुल 3,47,436 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. जिला पंचायत सदस्य की 738 सीटों पर 10,679 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य की 18,356 सीटों पर 55,408 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य की 17,7648 सीटों के लिए 1,14,400 उम्मीदवार मैदान में हैं.
राज्य में गत 15 और 19 अप्रैल को हुए पहले और दूसरे चरण के चुनाव में 71-71 फीसद मतदान हुआ था. वहीं, 26 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के चुनाव में 73.5 फीसदी वोट डाले गए थे. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर पंचायत चुनाव मतदान के दौरान कड़ा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के स्पष्ट आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
बिहारः शाम छह से सुबह के छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, शादी में 50 और श्राद्ध में 20 लोग हो सकेंगे शामिल