UP Panchayat Election: पंचायत चुनाव को लेकर क्या है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का प्लान? यहां पढ़ें
सपा किसी भी उम्मीदवार को पंचायत चुनाव में सिंबल प्रदान नहीं करेगी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव हम जोर शोर से लड़ेंगे.
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. एसटी हसन ने कहा कि सपा किसी भी उम्मीदवार को पंचायत चुनाव में सिंबल प्रदान नहीं करेगी. कुछ जगहों पर उम्मीदवारों को हमारा समर्थन रहेगा लेकिन सिंबल नही देंगे. उन्होंने कहा कि 2022 के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी है और हमें अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. आने वाले चुनाव में सपा की जीत होगी.
समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने कहा कि एक बात तय है कि यूपी के अगले सीएम अखिलेश यादव ही होंगे. केंद्र सरकार अब प्रजातंत्र से नहीं अफसरशाही से सरकार चला रही है. देश में अब डेमोक्रेसी नहीं ब्यूरोक्रेसी हैं. वहीं एसटी हसन ने कहा कि कोरोना के मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि हम लोग लापरवाह हो गए हैं. मास्क न लगाने, सही दूरी न अपनाना इसी के चलते केस बढ़ रहे हैं. वहीं वेक्सीन पर उन्होंने कहा कि टीका पूरी तरह सक्सेस नहीं है. कई लोगों को टीकाकरण के बाद भी कोरोना हुआ है लिहाजा एहतियात बरता जाना चाहिए.
पंचायत चुनाव हम जोर शोर से लड़ेंगे- अजय लल्लू
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा कि पंचायत चुनाव हम जोर शोर से लड़ेंगे. तमाम लोग जो राजनीति में शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए अवसर है ये पंचायत चुनाव. हम सभी को अवसर देंगे. प्रियंका गांधी की यात्रा से लोगों में उत्साह है, लिहाजा नतीजे अच्छे होंगे. प्रियंका लगातार यूपी में सक्रिय हैं हर मुद्दे पर अपनी आवाज दे रही हैं जो लोग भी प्रताड़ित हैं उनके साथ हैं, लगातार जनता के बीच वो सक्रिय हैं और यूपी में लगातार वो काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के बीच प्रियंका फिर दिखेंगी.
बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी भी अपनी जोर आजमाइश कर रही है. पार्टी पंचायत चुनाव को सत्ता के सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है. यही वजह है कि पहले जिला पंचायत को लेकर पार्टी ने वार्ड की बैठकें की और अब उसके बाद कल से प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम चौपाल या कहें ग्राम संपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसमें सरकार के मंत्री-सांसद-विधायक पार्टी के बड़े पदाधिकारी गांव-गांव जाकर चौपाल लगाएंगे.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: होली पर यूपी आ रहे लोगों का होगा कोरोना टेस्ट, पढ़ें सरकार की गाइडलाइंस