यूपी: नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए 25-26 मई को होगा वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह
प्रत्येक पंचायत के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए संबंधित ग्राम सभा के स्कूल, सामुदायिक केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
![यूपी: नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए 25-26 मई को होगा वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह UP Panchayat Elections: Virtual oath taking for newly-elected panchayat members यूपी: नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए 25-26 मई को होगा वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/12/4b58f0afb7cca15cba136e70cd673a6c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पहली बार नवनिर्वाचित प्रधानों और पंचायत सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण समारोह 25 और 26 मई को उनकी संबंधित ग्राम सभाओं में वर्चुअली आयोजित किया जाएगा. यह चल रहे कोविड-19 महामारी को देखते हुए किया जा रहा है. 27 मई को सभी पंचायतों के लिए पंचायतों की पहली बैठक एक साथ बुलाई जाएगी. बैठकों का एजेंडा कोविड प्रबंधन होगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (पंचायती राज) मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा के लिए जहां भी आवश्यक हो, लैपटॉप के प्रावधान सहित समारोह के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा गया है. आदेश में कहा गया है, "ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना 24 मई को जारी की जानी चाहिए. शपथ ग्रहण समारोह 25 और 26 मई को होगा, इसके बाद 27 मई को पंचायतों की पहली बैठक होगी."
कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन होगा
ऐसी पंचायतों, जिनमें से एक ग्राम प्रधान और कम से कम दो-तिहाई सदस्य निर्वाचित नहीं हुए हैं, उनको अधिसूचित नहीं किया जाएगा. हाल के चुनावों में 58,176 ग्राम प्रधान और 7,31,813 ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए थे. प्रत्येक पंचायत के लिए कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करते हुए संबंधित ग्राम सभा के स्कूल, सामुदायिक केंद्र या सामान्य सेवा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
आदेश में कहा गया है, "समारोह से संबंधित सभी जानकारी पंचायतों को पहले ही बता दी जानी चाहिए. सभी सदस्यों के पास शपथ की एक प्रति होनी चाहिए और लैपटॉप और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे की व्यवस्था की जानी चाहिए." सिंह ने कहा कि 27 मई को पहली बैठक में जो प्रमुख बिंदु और सुझाव आए हैं, उन्हें पंचायती राज निदेशालय के माध्यम से सरकार को अवगत कराया जाए. बैठक का एक अन्य एजेंडा पंचायत बनाने वाली छह समितियों का गठन होगा.
यह भी पढ़ें-
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार ने शुरू की तैयारी, बच्चों के लिए खास इंतजाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)